Navsatta
क्षेत्रीयराज्यस्वास्थ्य

एकबार पुनः जितेंद्र तिवारी और राकेश श्रीवास्तव बने अध्यक्ष व मंत्री

अध्यक्ष, मंत्री सहित ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी का हुआ गठन

के. सी. पाठक

सुल्तानपुर, नवसत्ता : यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोशिएशन शाखा की जिला क्षयरोग अस्पताल में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में मिनिस्ट्रियल संवर्ग की समस्याओं एवं द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव पर चर्चा हुई। संघ के द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में वरिष्ठ सदस्य सुधांशु शेखर शुक्ला ने जितेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष एवं राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली पुरानी कार्यकारिणी को बहाल किये जाने का प्रस्ताव रखा उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों के बीच रखा, श्री शुक्ला के प्रस्ताव को सभी सदस्यों व पदाधिकारियो ने ध्वनि मत से समर्थन किया। यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोशिएशन शाखा सुल्तानपुर के सभी सदस्य व पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी व मंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहाकि संघ के कार्यो तेजी लाने के लिए कृत संकल्पित है, साथ ही अध्यक्ष व मंत्री ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि आप ही संगठन की ताकत है।संघर्ष ही संगठन की मजबूती होती है, वरिष्ठ सदस्य सुधांशु शेखर शुक्ला ने अध्यक्ष व मंत्री के अलावा जिन नव निर्वाचित नामों की घोषणा की उनमे संरक्षक मो. अरशद खान, मुनीर अहमद सम्प्रेक्षक,घन्शयाम तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दयाशंकर ओझा उपाध्यक्ष, ओमजी शुक्ला कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार सह-कोषाध्यक्ष, अतुल श्रीवास्तव संगठन मंत्री, कमलेश कुमार संयुक्त मंत्री, निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।

संबंधित पोस्ट

कोवैक्सिन व कोविशील्ड के मिक्स्ड डोज के क्लिनिकल ट्रायल को डीजीसीआई ने दी मंजूरी

navsatta

भारत का पहला ‘सूर्य मिशन’ अगले साल हो सकता है लॉन्च

navsatta

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोविड पॉज़िटिव

navsatta

Leave a Comment