Navsatta
क्षेत्रीय

पूर्व प्रधान ‘मोहम्मद रशीद’ का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ कस्बे के रहने वाले समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, पूर्व प्रधान एवं बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी रहे मोहम्मद रशीद का बीती रात बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया, मोहम्मद रशीद के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विदित हो कि बीती एक मई 1 मई को मोहम्मद रशीद को स्वास्थ्य समस्या महसूस होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले गए थे जहां 1 मई से उनका राजधानी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। किंतु उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ,जिनका इलाज के दौरान बीती रात 2 बजे इंतकाल हो गया। जिनके इंतकाल की जानकारी जब क्षेत्र के लोगों को मिली तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मोहम्मद रशीद के आकस्मिक निधन से उनकी पत्नी जरीना बानो, बड़े बेटे काशिद, मझले बेटे मोहम्मद साजिद, मोहम्मद कारिक, बेटी साहिबा, भतीजे मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शकील सहित परिजन काफी दु:खी हैं। ज्ञात हो कि सन 2000 से 2005 तक मोहम्मद रशीद की पत्नी जरीना बानो प्रधान रही, जिसके बाद सन 2005 से 2010 तक मोहम्मद रशीद प्रधान रहे। मोहम्मद रशीद के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं महराजगंज क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य विक्रांत अकेला, समाजवादी पार्टी के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज,पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी आदि लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

संबंधित पोस्ट

जिलाधिकारी व एसपी ने किया कई मतगणना स्थलों का निरीक्षण

navsatta

दो दिन में आशा कार्यकर्ताओं ने 92,723 घरों का किया सर्वे, 161 लोगों में मिले कोरोना के लक्षण,

navsatta

लॉकडाउन में नहीं है सख्ती, भीड़ कर रही मटरगस्ती

navsatta

Leave a Comment