Navsatta
राज्य

युद्धस्तर पर शुरू हुआ आक्सीजन प्लांट लगाने का काम

जिला चिकित्सालय में इंजीनियरों की टीम की मौजूदगी में आक्सीजन प्लांट का तैयार हो रहा है प्लेटफार्म
के सी पाठक

सुलतानपुर, नवसत्ता :
देश में सक्रिय कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने की कवायद में सरकार जी-जान से जुटी हुई है। हांलाकि इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण रोल पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सासंद मेनका संजय गांधी का रहा, श्रीमती गांधी का जनपद के लिए लगातार किये जा रहे प्रयास आखिर में सफलता हासिल करते हुए बड़ी सौगात के साथ जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट को स्थापित करने में कामयाबी मिल गई।

 

आक्सीजन की क़िल्लत के चलते प्रतिदिन मरीजों को होने वाली परेशानियों से अतिशीघ्र निजात मिलने वाली है। जिला अस्पताल में इंजीनियरों की टीम के मौजूदगी में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है, इंजीनियरों द्वारा आक्सीजन प्लांट के लिए प्लेटफार्म तैयार करने के लिए गड्ढे की खुदाई तथा आवश्यक पहलुओं पर बारीकी से काम किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो प्लेटफार्म तैयार होते ही आक्सीजन प्लांट को स्थापित कर वार्डो में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

संबंधित पोस्ट

यूपी में स्पोर्ट्स पर मुख्यमंत्री के 5 बड़े ऐलान, कुश्ती समेत 2 खेलों को लिया गोद

navsatta

कोरोना संक्रमित विधायक इंद्रजीत महतो की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर भेजे गए हैदराबाद

navsatta

खुशी दुबे की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

navsatta

Leave a Comment