Navsatta
खास खबर

पँ. राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम में अल फारूक विद्यालय का छात्र अक्षांश वर्मा प्रथम

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता:- बीते 7 अप्रैल को सत्यपथ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित श्री राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें कादीपुर तहसील क्षेत्र के विद्यालय अल फारूक पब्लिक स्कूल का छात्र अक्षांश वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया वहीं आर एल एस कान्वेंट करौंदी कला की छात्रा संस्कृति मिश्रा दूसरे स्थान पर रही प्रत्यूष मिश्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज झारखंड तीसरे स्थान पर रहे।

परीक्षा में सहभागिता करने वाले 1800 छात्र छात्राओं में कुल 88 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है। सभी सफल घोषित मेधावी प्रतिभागियों का परीक्षा परिणाम समाचार पत्रों में प्रकाशित भी कर दिया गया व आयोजक सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड सीईओ व एम डी विवेक तिवारी संस्था संरक्षक ने सफल छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दिया तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले विभिन्न विद्यालयों के चार परीक्षा केंद्रों के प्रवन्धतंत्र व शिक्षक सहयोगियों तथा आयोजन में दिन-रात सहयोग करने वाले संभ्रान्तजनों के प्रति आभार जताया है व कहा कि आगामी 1 मई को पं राधेश्याम त्रिपाठी ई क्लीनिक परिसर में सफल छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें छात्रवृत्ति की धनराशि उनके खातों में भेजा जाएगा।

जनपद में प्रथम बार उक्त अनूठी छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजन की योजना महीनों पूर्व सत्यपथ फाउंडेशन द्वारा निर्धारित किया गया था जिसमें कक्षा आठ के 100 छात्र-छात्राओं का चयन होना था जिन्हें कक्षा नौ में प्रतिवर्ष 9000 कक्षा 10 में 10000 कक्षा 11 में 11000 व कक्षा 12 में पहुंचने पर 12000 का सहयोग मिलेगा जिससे अपनी शिक्षा अच्छे ढंग से प्राप्त कर सके। उक्त आयोजन तहसील कादीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता राममिलन तिवारी के पुत्र विवेक तिवारी ने अपने बाबा स्व राधेश्याम तिवारी की स्मृति में प्रारम्भ किया जिसकी क्षेत्र में बहुत सराहना किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

एक करोड़ 30 लाख से अधिक परिवारों को मिलने लगा शुद्ध पेयजल: मुख्यमंत्री

navsatta

आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के पुणे और मुंबई के ठिकानों पर आईटी रेड

navsatta

देश में मॉडल बनी यूपी की सड़क बनाने की एफडीआर तकनीक

navsatta

Leave a Comment