Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

दो दिन में आशा कार्यकर्ताओं ने 92,723 घरों का किया सर्वे, 161 लोगों में मिले कोरोना के लक्षण,

सबकी करायी जायेगी जांच

आठ मई तक घर-घर चलेगा जागरूकता अभियान

रायबरेली, नवसत्ता :
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए चार मई से अभियान चलाया जा रहा है | दो दिनों में आशा कार्यकर्ताओं ने 92,723 घरों का सर्वेक्षण किया | इसमें से 161 लोग कोरोना के लक्षण वाले मिले हैं | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने दी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना के नए एवं पुराने लक्षणों के बारे में जागरूक करने , कोरोना के संभावित मरीजों की पहचान करने, रोगों से बचाव , उपलब्ध जांच एवं उपचार सुविधाओं के बारे में बताने के उद्देश्य से चार मई से आठ मई तक अभियान चलाया जा रहा है | अभियान में कुल 2,568 आशा कार्यकर्ता लगी हुई हैं | इन आशा कार्यकर्ताओं ने दो दिनों में कुल 92,723 घरों का सर्वे किया है, जिसमें कोविड के लक्षण वाले 161 मरीज मिले | बुखार से पीड़ित 126, सर्दी जुकाम और खांसी से 34, बुखार के साथ दस्त के 4 , बुखार के साथ स्वाद व् गंध का पता न चलने वाला एक मरीज मिला | इसके साथ ही कोविड का पहला टीका लगवाने वाले 2543 और दूसरा टीका लगवाने वाले 664 लोग मिले |


जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया- इस अभियान के तहत दो दिनों में 50 लोगों को मेडिकल किट मुहैया कराई गयी है |

संबंधित पोस्ट

यूपी में कोविड टीकाकरण 09.90 करोड़ पार

navsatta

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 02 जून 2021

navsatta

Leave a Comment