Navsatta
क्षेत्रीयचर्चा मेंचुनाव समाचारराज्य

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता : ग्रामीण क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के निवारण हेतु जिन पर निर्भर होती है, वे होते हैं उनकी ग्रामसभा के प्रधान। विगत त्रिस्तरीय चुनाव के बाद प्रारंभ हुए ग्रामसभा के कार्यकाल में नव निर्वाचित प्रधान किस प्रकार अपने क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान करते हुए क्षेत्र का विकास करेंगे, यही जानने की श्रृंखला में आज नवसत्ता टीम ने बात की :

 

5 सालों में ग्रामसभा की सूरत और सीरत दोनों बदलनी है : पवन तिवारी उर्फ बउवा

रोहनिया ब्लॉक के ग्राम सभा सरेनी पूरे बैसन का पुरवा से नवनिर्वाचित प्रधान पवन तिवारी उर्फ बउवा से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि ग्रामसभा में पच्चास सालों से एक आदमी का दबदबा बना रहा। जो हर पंचवर्षीय सिर्फ नाम बदलते रहे परंतु प्रधानी केवल एक ही आदमी बराबर पच्चास सालों से कर रहा था। इस बार के सत्ता परिवर्तन में ग्रामसभा वासियों ने मुझे जो कार्यभार सौंपा है और पद पर बिठाया है, उसके लिए मैं उनका पूरी तरह से आभारी हूं और उनके विकास और विश्वास दोनों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। ग्रामसभा सरेनी पूरे बैसन का पुरवा में पच्चास सालों से विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है, न नाली, न खड़ंजा पक्की सड़क इत्यादि किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। पंचायत भवन की हालत जर्जर है, खिड़की दरवाजा न होने की वजह से उसमें जानवरों ने अपना बसेरा बना लिया है । बारात घर और आंगनबाड़ी भवन की हालत एकदम जर्जर है। ग्राम सभा में विकास एक पैसे का नहीं हुआ है। सिर्फ यहां विकास के नाम पर आए हुए धन का अधिकारी और प्रधानों के बीच सिर्फ बंदरबांट किया गया है। विकास सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। धरातल पर कुछ भी नहीं है। विकास के नाम पर ग्रामसभा वासियों को सिर्फ पिछले पच्चास सालों से आश्वासन ही मिलता रहा है। विकास कार्यों सिर्फ कागज पर ही समिट कर रह गया। जो धरातल पर नहीं उतर सका। नवनिर्वाचित प्रधान पवन तिवारी उर्फ बउवा ने कहा आने वाले 5 सालों में ग्राम सभा की सूरत और सीरत दोनों बदलनी है। जिसके लिए मैंने अभी से अपनी कमर कस ली और काम पर लग गया हूं। अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें गांव भ्रमण कराकर गांव के विकास की रूपरेखा तैयार करवा रहा हूं। जिससे ग्रामसभा का विकास हो और ब्लॉक स्तर पर ग्राम सभा का नाम हो।

(Input : Rakesh Kumar)

संबंधित पोस्ट

JAL JEEVAN MISSION के घोटालेबाज़ अधिकारियों की लोकायुक्त जाँच

navsatta

नूपुर शर्मा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, बताया देश में आग लगाने की अकेले जिम्मेदार

navsatta

कुछ ही देर में दिल्ली रवाना होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, जेपी नड्डा व अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात

navsatta

Leave a Comment