Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरस्वास्थ्य

बच्चों में कोविड अनुरूप व्यवहार की आदत डालना जरूरी- सीएमओ 

 

 

अस्पतालों में बच्चों को लगाये जा रहे जरूरी टीके, उसका लाभ उठाएं 

 

गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता : स्वास्थ्य विशेषज्ञ ऐसा अंदेशा जता रहे हैं कि कोविड की तीसरी लहर सितम्बर और अक्टूबर में आ सकती है जो कि बच्चों को प्रभावित कर सकती है | ऐसे में हमें बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैै, क्योंकि अभी उनके लिए कोविड से बचाव का कोई टीका नहीं आया है |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि हमें बच्चों में बार – बार हाथ धोने, घर से बाहर न निकलने और बहुत जरूरी होने की स्थिति में बाहर निकलने पर मास्क लगाने की आदत को विकसित करना होगा | अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो दूसरों से दो गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखने के लिए अभिभावक उन्हें मानसिक तौर पर तैयार करें | इसके साथ ही बच्चों को अन्य बीमारियों से बचाव के लिए निर्धारित टीके लगवाना बहुत ही जरूरी है |

सीएमओ ने बताया- कोरोना कर्फ्यू में भी टीकाकरण हो रहा है | ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों को आकर टीका अवश्य लगवाएं ताकि वह पोलियो, हिपेटाइटिस , टीबी, डीपीटी और टिटेनस जैसे बिमारियों से महफूज़ रहें | इसके साथ ही जिन बच्चों को बूस्टर का टीका नहीं लगा है वह भी लगवा लें | सभी अभिभावकों को टीका समय से लगवाना चाहिए | यह टीके जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और एएनएम सेंटर्स पर लगाये जा रहे हैं |

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना के बताया- सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के तहत भारत सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें डिप्थीरिया , काली खांसी, हिपेटाइटिस बी, मेनिंजाइटिस, टिटेनस, पोलियो, टीबी, खसरा व निमोनिया (हेमोफिल्ट्स इंफ्लुएंज़ा टाइप बी संक्रमण ), जेई प्रभावित जिलों में जेई का टीका तथा यूआईपी के तहत नए टीके जैसे रोटा वायरस, आईपीवी , वयस्क जेई का टीका, न्यूमोकोकल कंजुगेट टीका (पीसीवी) और खसरा-रूबेला (एम-आर ) शामिल हैं |

संबंधित पोस्ट

खण्ड विकास कार्यालय में नामांकन पत्रों की खरीद के लिए उमड़ी भीड़

navsatta

बड़े मंगल पर विजेथुआ धाम में श्रद्धालुओं का जमावड़ा आज

navsatta

कटरीना-विक्की को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

navsatta

Leave a Comment