Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

कोरोना कर्फ्यू के दौरान कलेक्ट्रेट सहित जनपद भर में चला विशेष सफाई, सैनिटाइजेशन व फॉगिंग अभियान

कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार सफाई, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग का कार्य जारी

रायबरेली, नवसत्ता : शासन के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद रायबरेली में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है।

जनपद के सभी नगर निकायों के वार्डों में नियमित साफ-सफाई के लिए नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मियों व फायर टैंकर की गाड़ियों के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई कर्मचारी तथा फायर टैंकर के माध्यम से लगातार सफाई अभियान चलाने, सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं।

साथ ही सभी कार्यालयों में भी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी नियमित सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सफाई, सैनिटाइजेशन व शहरी क्षेत्र में समस्त अधिशासी अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर प्रतिदिन निर्धारित कंटेनमेंट जोन के साथ संक्रमित क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन व सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के साथ प्रमुख स्थानों पर फायर टैंकर के सहयोग से वृहद सैनिटाइजेशन कराने तथा नालियों में एंटी लार्वा स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव सहित वृहद स्तर पर सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। जन सामान्य को भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु क्या करें, क्या ना करें के संबंध में भी जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है।

With Input : Soochna Vibhag

Posted By , Garima

संबंधित पोस्ट

भारत ही नहीं दुनिया के लिए मॉडल है उत्तर प्रदेश: मिलिंडा गेट्स

navsatta

80 रेल कर्मियों का हुआ कोविड टीकाकरण

navsatta

व्यापारियों के साथ मंत्री ने की बैठक, खिलाड़ी आस्था को किया सम्मानित

navsatta

Leave a Comment