Navsatta
क्षेत्रीय

व्यापारियों के साथ मंत्री ने की बैठक, खिलाड़ी आस्था को किया सम्मानित

संवाददाता : संदीप पाण्डेय

रायबरेली : उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री मनीष गुप्ता ने भाजपा नेता अरविंद श्रीवास्तव एडवोकेट के आवास पर व्यापारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
व्यापारियों ने उन्हें सैंपलिंग और जीएसटी से संबंधित होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिसमें व्यापारियों का कहना था कि अधिकारी आज भी स्पेक्टर वाद की तरह काम कर रहे हैं व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए। मंत्री मनीष गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ओडीओपी योजना के तहत मध्यमवर्गीय व्यापारियों को अधिक सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रही है साथ ही जीएसटी में रिटर्न जमा करने की समय सीमा को बढ़ाकर व्यापारियों को राहत देने का काम भी कर रही है प्रदेश में भाजपा सरकार रहते पारियों का शोषण नहीं हो पाएगा।मंत्री मनीष गुप्ता ने तीन बार नेशनल खेल चुकी कांस्य पदक विजेता तलवारबाज आस्था श्रीवास्तव को सम्मानित किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट करके प्रशस्ति पत्र भी दिया।

संबंधित पोस्ट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोविड पॉज़िटिव

navsatta

उपजिलाधिकारी ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा

navsatta

सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह,खामियां मिलने पर सीएमओ को बुलाया मौके पर

navsatta

Leave a Comment