Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह,खामियां मिलने पर सीएमओ को बुलाया मौके पर

अमर प्रताप सिंह
रायबरेली,नवसत्ता: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जनपद के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य व चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एमएलसी के निरीक्षण के दौरान सीएचसी में कई खामियां मिलीं। सीएचसी में एक्स-रे मशीन, अस्पताल के कर्मचारियों की अनुपस्थिति व जनरेटर बंद मिला। जिस पर एमएलसी ने सीएमओ रायबरेली को तुरंत मौके पर बुलाया। आनन-फानन में सीएमओ तत्काल रायबरेली से हरचंदपुर सीएचसी पहुंचे। जहां उन्हें भी कई खामियां मिलीं। जिस पर सीएमओ ने जल्द समस्याओं को दूर कराने की बात कही। साथ ही सीएचसी में सालों से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन को एमएलसी ने तत्काल अपने प्रयास से शुरू करवाया। इसके बाद एमएलसी ने गोद लिए सीएचसी को अपनी निधि से रैन बसेरा व आशा बहुओं को रुकने के लिए चार बेड का कमरा दिया। साथ ही हरचंदपुर जल निगम टंकी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नई पाइप लाइन चालू करने के जल निगम के एक्स ई एन को निर्देश दिए। तो वहीं हरचंदपुर में बंद पड़ी पुरानी सीएचसी को पुन: चालू कराने व डॉक्टरों को बैठने के लिए सीएमओ द्वारा आदेशित किया गया। सीएचसी में बंद पड़े आरओ प्लांट को शीघ्र चालू कराने को कहा।

संबंधित पोस्ट

मां ने तीन माह का बेचा बेटा, अपहरण की रची झूठी कहानी

navsatta

Delhi Liquor Scam: देश भर में 30 से ज्यादा जगहों पर ईडी की छापेमारी

navsatta

रेप के बाद 12 साल की बच्ची को जिंदा फूंक डाला!

navsatta

Leave a Comment