Navsatta
आस्थाक्षेत्रीय

बड़े मंगल पर विजेथुआ धाम में श्रद्धालुओं का जमावड़ा आज

रमाकांत बरनवाल

सुलतानपुर, ( नवसत्ता ):- रामायण कालीन विश्व प्रसिद्ध आस्था का प्रतीक पूर्वांचल क्षेत्र का विजेथुआ महावीरन हनुमान धाम जहां त्रेतायुग में कालनेमी नामक राक्षस का वध हनुमान जी ने किया था ऐसे पवित्र व ऐतिहासिक धाम पर यूं तो प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को संकट से मुक्ति के लिए श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते ही हैं सावन मास में तीन मंगल बड़ा बुढ़वा व छोटका मंगल जिसका बहुत माहात्म्य है को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है।इस बार के 22 अगस्त को धाम पर बड़े मंगलवार के दिन दूरदराज के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु पहुंच कड़ाही पर रोटी बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएंगे व हनुमान जी का प्रिय लड्डू फूलमाला चढ़ाकर मनौतियां मांगेंगे।बताते हैं कि श्रद्धापूर्वक मन से मांगी गयी मुरादें हनुमान जी पूरा भी करते हैं।

जनपद मुख्यालय से 50 किमी पूर्व कादीपुर तहसील के सूरापुर बाजार के दक्षिण प्राचीन विजेथुआ धाम स्थित है जिसके सम्बन्ध में यह वर्णित है कि राम रावण युद्ध में मेघनाद द्वारा चलाया गया वाण लक्ष्मण को लग गया जिससे वे मूर्छित हो गये जिनके इलाज के लिए बिना देर किए हनुमानजी संजीवनी बूटी लेने आकाश के रास्ते निकल पड़े पर आकाश के ही रास्ते उन्हें सूचना मिली कि इसी स्थान पर रावण ने कालनेमी नामक राक्षस को राम कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए भेजा है। हनुमान जी विजेथुआ में नीचे उतरे व धाम के पूरब स्थित कुन्ड में पानी पी रहे थे कि कुन्ड से एक मकरी निकलकर उन्हें राक्षस की सत्यता बताया और हनुमान जी ने तत्काल साधु भेष में बैठे राक्षस का वध कर डाला और वध करने के पश्चात कुंड जिसे अब मकरी कुंड के नाम से जाना जाता है में स्नान कर संजीवनी बूटी लेने निकल पड़े।

आज भी उक्त स्थल पर विशाल काया में हनुमान जी की पवित्र प्रतिमा स्थित है व हनुमान जी का दाहिना पैर पाताल लोक तक चला गया है जिस स्थल की सत्यता जानने के लिए कभी पुरातत्व विभाग ने गहराई तक खुदाई भी किया था पर हनुमान जी के दाहिने पैर की कोई सीमा उन्हें नहीं मिल पायी और सभी वापस चले गए।आज उस स्थान पर विशाल मन्दिर बना हुआ है जहां श्रद्धालु पहले मकरी कुंड में हाथ पैर धुल या स्नान कर अपना माथा टेकने व दर्शन करने पहुंचते हैं व मनौतियां पूरी करते हैं। उक्त स्थल पर भीड़ के चलते प्रशासन भी भारी सुरक्षा व पुलिस बल की व्यवस्था करती है जहां बच्चों के खिलौने से लेकर खाने पीने तक की दूकानें भी सज जाती हैं।

संबंधित पोस्ट

चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

navsatta

अधिवक्ताओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान

navsatta

कान्हा के इंतजार में सज-धज कर तैयार है मथुरा नगरी

navsatta

Leave a Comment