Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्यस्वास्थ्य

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने तैयार किया 20 बेड का कोविड अस्पताल

राय अभिषेक

 

आईएमए के चिकित्सको की कोविड के मरीजो के लिए पहल
आपसी सहयोग से सभी आवश्यक चिकित्सीय उपकरण के साथ कोविड अस्पताल तैयार  
वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड के इलाज के लिए आगे आये  

रायबरेली, नवसत्ता: देश के सबसे बड़े चिकित्सीय संगठन “इंडियन मेडिकल एसोसिएशन” के रायबरेली विंग ने अपने नेहरु नगर स्थित आईएमए कार्यालय के एक हॉल में कोविड संक्रमण के मरीजो के लिए 20 बेड का एक अस्पताल तैयार किया है जिसमे सभी आवश्यक उपकरण, बेड एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाए, एसोसिएशन के चिकित्सको के आपसी सहयोग से उपलब्ध कराई गई है|

ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को पूरा करने के लिए सांसद प्रतिनिधी के. एल. शर्मा द्वारा आईएमए को 10 सिलेंडरो की मदद मिली वही 7 सिलेंडर जिले कुछ चिकित्सको ने अपने नर्सिंग होम से मरीजो के लिए आईएमए को दिये है| खबर लिखे जाने तक आईएमए रायबरेली में कुल 17 सिलेंडर उपलब्ध है, जोकि आवश्यकता अनुसार हरचंदपुर ऑक्सीजन प्लांट से निरंतर भराए जायेंगे| इस सम्बन्ध में आईएमए के उपाध्यक्ष एवं सिम्हंस अस्पताल के प्रबंधक डा० मनीष चौहान ने बताया कि एक ओर जहाँ इस महामारी के समय में भी हम अपने अस्पताल में दिन रात मरीजो की देखभाल कर रहे है जिसका पूरा श्रेय हमारे यहाँ काम करने वाले स्टाफ और चिकिसको को है वही दूसरी ओर हम, आईएमए के सभी चिकित्सको के पारस्परिक सहयोग से कोविड अस्पताल को सभी जरूरी व्यवस्थाओ और दवाओ के साथ शुरू करने के लिए कटिबद्ध है जोकि कुछ दिनों में कोविड के मरीजो के लिए खोल दिया जायेगा|

जहाँ तक समस्याओ का सवाल है तो हम सबने इस अस्पताल को बहुत कम समय में तैयार किया गया है जिसमे शुरुआत में कुछ समस्याए आई है पर हम उन सभी का समाधान कर रहे है और अस्पताल जरूरी सुविधाओ के साथ ही जल्द कार्यान्वित होगा, जिसके लिए हम प्रशासन के साथ भी संपर्क में है और निजी तौर पर भी प्रयासरत है|

गौरतलब है कि इस समय जहां एक ओर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ कोविड के मरीजो का नाम सुनकर ही अपने कर्तव्य से हट जा रहे है वही डॉ के. एस. सिंह, डॉ मीरा मालिक जैसे वरिष्ट चिकित्सक कोविड मरीजो की सेवा के लिए आगे आये है और डॉ मनीष चौहान, डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ बी. आर. मौर्या, डॉ मनीष त्रिवेदी भी आईएमए के अस्पताल में कोविड के मरीजो के इलाज के लिए तैयार है और जिले के कुछ नर्सिंग होम से नर्सिंग स्टाफ ने भी मरीजो की सेवा के लिए स्वैच्छिक हामी भरी है|     

संबंधित पोस्ट

लखीमपुर खीरी: भारी बारिश के चलते शारदा और घाघरा नदी उफान पर, 150 गांव बाढ़ की चपेट में

navsatta

एससीओ समिट की बैठक में पीएम मोदी ने अफगान का किया जिक्र, कहा-  बढ़ती कट्टरता हमारी सबसे बड़ी चुनौती

navsatta

प्रधानमंत्री ने एनआईबीएसटी कैंपस का किया उद्घाटन, कहा- कृषि और विज्ञान के तालमेल का बढ़ना जरूरी

navsatta

Leave a Comment