Navsatta
खास खबर

वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार वीरेंद्र सिंह वत्स बने राज्य सूचना आयुक्त

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता :- छात्र जीवन से पत्रकारिता व साहित्यिक विधाओं में रुचि रखने वाले वीरेंद्र सिंह वत्स के राज्य सूचना आयुक्त तक की सफर करने पर गृह जनपद में लोगों ने खुशी जताया।अयोध्या सियाराम की देती समता का संदेश , विश्वनाथ से मिलकर पुलकित गंगा की अविरल धारा जैसी रचनाओं जैसे गीतों,कविताओं व अनूठी लेखनशैली के माध्यम से प्रदेश व देश स्तर पर अपनी अलग छवि बनाने वाले प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार व कवि के राज्य सूचना आयुक्त बनाए जाने पर उनके गृह जनपद  में खुशी की लहर व्याप्त है। गीतों,रचनाओं के अलावा पत्रकारिता की अलग छाप छोड़ने वाले वरिष्ठ पत्रकार व लेखक को राज्य का सूचना आयुक्त बनाए जाने पर रविवार को उनके गृह जनपद जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के विभारपुर रामबरन पीजी कॉलेज प्रांगण में प्रबंधक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई ।

आयोजित बैठक में कॉलेज प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि श्री सिंह की आरंभिक व बुनियादी शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रहण करने के बाद उन्होंने आज जिस मुकाम को हासिल किया है। वह उनके लगन, परिश्रम का नतीजा है।मूलतःजिले के कादीपुर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर ,सराय ख्वाजा बिजेथुआ निवासी वीरेंद्र सिंह “वत्स “को उत्तर प्रदेश का राज्य सूचना आयुक्त बनाये जाने पर हम सभी  में हर्ष व्याप्त है। कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने वीरेन्द्र सिंह के सूचना आयुक्त बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ. इंदू, सुभाष ,डॉ.अजय त्रिपाठी, कालेज प्रशासक संजय सिंह, डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, डॉ. सिंदूलता त्रिपाठी,मो. इस्माइल खान ,जेके  सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने बताया  कि प्रदेश के नव नियुक्त सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स शपथग्रहण के बाद सुल्तानपुर गृह जनपद आकर विजेथुवा महावीरन धाम का दर्शन करेंगे।उनके गृह जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।

श्री वत्स राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित भी हो चुके हैं प्रदेश के नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह की आरंभिक शिक्षा  कादीपुर क्षेत्र के हनुमत इंटर कॉलेज से हुई। जौनपुर से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत व इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होंने साहित्य से परास्नातक तक की उपाधि ली। उसके बाद वह कई नामी गिरामी पत्र व पत्रिकाओं से जुड़कर अपनी लेखन शैली के माध्यम से समाज व देश को नई दिशा देते रहे।वर्ष 2021 तक प्रतिष्ठित समाचार पत्र हिंदुस्तान में सह सम्पादक पद से सेवानिवृत्त हुए।

नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह बतौर वरिष्ठ पत्रकार, लेखक ,गीतकार देश व प्रदेश स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ रखी है। पत्रकारिता के दौरान नार्वे में अंतर्राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान, मुम्बई में अटल बिहारी वाजपेई सम्मान, उत्तर प्रदेश सरकार में संस्कृत सम्मान समेत कई उपाधियां व सम्मान उनके नाम है।

उत्तर प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमो में उनके द्वारा लिखे गए गीत लगातार कई वर्षों तक गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल रहे। उनके गीत विश्वनाथ से मिलकर पुलकित गंगा की अविरल धारा है, कला और संस्कृति की धरती ,धन्य धन्य उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक अंक मिले हैं। उनके द्वारा लिखित गीतों के माध्यम से प्रस्तुत गणतंत्र दिवस की झांकियां को लगातार 02 साल देश में प्रथम स्थान हासिल हुआ है।

संबंधित पोस्ट

जेल से केजरीवाल ने दी देशवासियों को छह गारंटी

navsatta

रायबरेली में धर्मांतरण मामला:कोरोना महामारी का भय व रुपयों का लालच देकर लोगों का कराते थे धर्मपरिवर्तन

navsatta

यूपी के वरिष्ठ आईएएस ने बेची सब्जी,फोटो वायरल होने पर दी सफाई

navsatta

Leave a Comment