Navsatta
अपराधखास खबर

रायबरेली में धर्मांतरण मामला:कोरोना महामारी का भय व रुपयों का लालच देकर लोगों का कराते थे धर्मपरिवर्तन

अनुभव शुक्ला

रायबरेली,नवसत्ता:  सलोन कोतवाली क्षेत्र मे लोगों को बहलाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले आये दिन एक एक कर सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित उमरन के पटेल नगर का है ।जहां सूचना पर पहुंची पीआरवी ने मौके से प्रचारक समेत दो लोगों को हिरासत मे लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मजरे रोहनिया मे सोमवार की दोपहर कुछ लोग बैठक कर रहे थे। बैठक मे मौजूद महिलाओं व बच्चों को ईसा मसीह के प्रचारकों द्वारा बहलाकर फुसला कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा। इसकी सूचना पुलिस को दीण गयी। सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक प्रचारक समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि गांव का एक युवक वहां से भाग निकला। पीआरवी ने दोनो को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उसरैना चौराहा निवासी शंकरलाल पुत्र शिव प्रसाद ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देते हुए बताया कि शिवकुमार,मेवालाल,नंदलाल व दूधनाथ के द्वारा घर पर बरामदे में लगभग 20 व्यक्तियों को बैठाकर हिंदू धर्म के देवी देवताओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था। वही ईसाई धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था।साथ ही पैसे का भी प्रलोभन दे रहा था। जिस पर सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही धर्म परिवर्तन में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

संबंधित पोस्ट

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत व चार गम्भीर घायल

navsatta

पॉलिटेक्निक में गैंगरेप कांड के आठों आरोपियों को आजीवन कारावास

navsatta

सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ा किरेन रिजिजू को: मंत्रालय बदला

navsatta

Leave a Comment