Navsatta
खास खबरदेशफाइनेंसमुख्य समाचारराज्य

खट्टर सरकार ने पेश किया बजट, तैयार की जाएगी ई टूरिज्म नीति

हरियाणा सरकार ने की महिलाओं के लिए ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ की घोषणा

चण्डीगढ़,नवसत्ता: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इसके साथ ही बजट में महिलाओं के लिए ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ की घोषणा की. यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को उनके महत्वपूर्ण योगदान या उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा.

बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि, हमारे सूबे में वृक्ष गणना के लिए जियो टैग का प्रस्ताव पेश किया गया है. हरियाणाली बढ़ाने के लिए ई टूरिजम नीति तैयार की जाएगी. शिवालिक क्षेत्र में कलेसर से कालका लेकर 150 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल स्थापित की जाएगी.

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने मंगलवार को अपना तीसरा आम बजट पेश किया. इस मौके पर सरकार ने कामकाजी महिलााओं के लिए बड़ा तोहफा देते हुए फरीदाबाद, गुरुग्राम व पंचकूला में आवास बनाए जाने का बजट में ऐलान किया. इसके अलावा तीन महिला आश्रम का निर्माण भी सरकार करेगी. वहीं बजट में भिवानी के कुडल, व छापर, सोनीपत के गन्नौर में नए महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की गई. इसके अलावा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की घोषणा की गई है. तीन लाख रुपये तक के आसान कर्ज उद्यमी बनने के लिए महिलाओं को मिलेंगे.

बजट की घोषणाएं:-
  • हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को उद्यमी बनने को तीन लाख रुपये मिलेंगे.
  • कामकाजी महिलाओं के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम व पंचकूला में बनेंगे आवास
  • तीन महिला आश्रम का होगा निर्माण
  • भिवानी के कुडल, व छापर, सोनीपत के गन्नौर में नए महिला कॉलेज खुलेंगे.
  • राज्य स्तरीय सुषमा स्वराज पुरस्कार शुरू होगा. इसके तहत पांच लाख की राशि दी जाएगी.
  • कुरुक्षेत्र में बनेगा महाभारत कालीन थीम पार्क
  • हरियाणा में 381 पुलिस स्टेशन व 357 पुलिस चौकियों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे.
  • 21 साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.
  • सरकार झज्जर में स्वामी ओमानंद सरस्वती राजकीय संग्रहालय बनाएगी.
  • शहरों के सामाजिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय विकास के लिए दिव्य नगर योजना शुरू की जाएगी.
  • जिला परिषदों की निधि का अनुपात 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी किया. हरियाणा शहरी विकास कोष बनेगा.
  • राज्य में हर साल 200 पायलट लाइसेंस जारी करने के लिए ट्रेनर एयरक्राफ्ट के रूप में 10 सिंगल इंजन व एक डबल इंजन एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे.
  • 20 लग्जरी बसों के अलावा 150 हीट वेंटीलेटेड एयर कंडीशन बसें खरीदी जाएंगी. 2000 साधारण बसें बेड़े में शामिल होंगी.
  • सरकारी कॉलेजों में 10 स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे.

संबंधित पोस्ट

भाजपा सांसद की बहन ने गार्ड को पीटा, पुलिस कर रही तलाश

navsatta

सुर कोकिला लता मंगेशकर को हुआ कोरोना, आईसीयू में हैं भर्ती

navsatta

बिलकिस बानो के बलात्कारियों को वापस जेल भेजने के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग

navsatta

Leave a Comment