Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

भाजपा सांसद की बहन ने गार्ड को पीटा, पुलिस कर रही तलाश

लखनऊ,नवसत्ता: लखनऊ में मध्यप्रदेश की भाजपा सांसद की बहन ने गेट खोलने में देरी पर इतना भड़क गयी कि दोस्तों के साथ मिलकर अपार्टमेंट के गार्ड की पिटाई कर दी. गार्ड ने उनकी सहेली समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस सभी की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट में वाइट विंग कंपनी की सिक्योरिटी लगी है. इसी का गार्ड रिसेन्द्र दीक्षित ड्यूटी कर रहा था. दोपहर करीब तीन बजे अपार्टमेंट में दाखिल हो रही कार (UP 32 HL 0080) को सिक्योरिटी स्टीकर न लगा होने पर रिसेंद्र ने गेट पर ही रोक लिया.

रिसेंद्र का कहना है कि बाद में कार में बैठी फ्लैट Q-608 में रहने वाली मोनिका कुमारी को देख उसने गेट खोल दिया. इतने में गाड़ी से मोनिका और सांसद की बहन उतरी और उसे पीटने लगी. इसके बाद तीन लोग और गाड़ी से बाहर आये और गार्ड पर लात घुसे बरसाने लगे. यही नहीं मारपीट की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपियों ने रिसेंद्र का फोन छीनकर तोड़ दिया.

अपार्टमेंट के कैमरे में गार्ड की पिटाई का वीडियो कैद हो गया. यह फुटेज वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. वायरल वीडियो में दो महिलाएं और दो युवक गार्ड को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार प्रशांत मिश्रा का कहना है कि रिसेंद्र की तहरीर पर मोनिका और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

संबंधित पोस्ट

दिल्ली प्रदूषण: वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं है केंद्र, सुप्रीम कोर्ट को बताया नया सुझाव

navsatta

फ़िल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का फर्स्ट लुक पहले पार्ट के 8 साल होने पर किया गया आउट

navsatta

गैंगस्टर एक्ट मामले में Mukhtar Ansari को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

navsatta

Leave a Comment