Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

जिले में हो रही बारिश से धान की खेती को फायदा,मेंथा की फसल को हो रहा नुकसान

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता: एक तरफ जहां लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले वहीं दूसरी तरफ बारिश से मेंथा किसानों को नुकसान होने के आसार हैं। क्षेत्र में बरसात होने से धान की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं बरसात मेंथा किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। कुछ किसानों ने पिपरमिंट की फसलों को काटकर टंकी पर पहुंचा दिया कुछ किसानों के सामने बारिश दिक्कत पैदा कर दी है। बारिश ने एक बार फिर शिवगढ़ क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फेरने का काम किया। बारिश के चलते मेंथा की पेराई ठप हो गई। खेतों में कटी पड़ी मेंथा फसल के सडऩे के आसार हैं। तों कही खेतों में पानी भरा होने से फसल नहीं कटी है। उसकी भी पत्तियां टूटने की आशंका से किसान परेशान हैं। शिवगढ़ क्षेत्र के नारायणपुर गांव के राम हरख, राम प्रकाश, राम बरन, राम लखन आदि किसानों ने बताया कि मेंथा की फसल काटी थी इसके पश्चात लगातार हुई खेतों में जहां बरसात का पानी रूका हैं वहीं मेंथा की कटी फसल की पत्तियां सडऩे लगी हैं।

संबंधित पोस्ट

फिल्म निर्माता निखिल द्विवेदी बनाएंगे सुपर स्टार राजेश खन्ना के जीवन पर आधारित बायोपिक

navsatta

एक किन्नर ने दिखाया लखनऊ के ‘दानवीरों’ को आइना

navsatta

मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके घर पहुंचे राजा भैया, बोले- जन्मदिन की बधाई देने आया था

navsatta

Leave a Comment