Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण जांच के लिए आशा बहू को दिया गया ऑक्सीमीटर

 

राकेश कुमार

ऊंचाहार, नवसत्ता : कोरोना संक्रमण से गांव के लोगों की प्रारंभिक जांच के लिए गांव मतरौली के प्रधान की ओर से आशा बहूओं को इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर प्रदान किया गया। इससे आशा बहुओं को मदद मिलेगी। प्रधान कामना गुप्ता के प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता ने पंचायत भवन में इन उपकरणों को सभी चार आशा बहूओं को सौंपा। जिससे उन्हें लोगों की प्रारंभिक जांच में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में चार आशा बहू पूनम, कमलेश, निशा सिंह व निर्मला कार्यरत हैं। सभी को एक-एक आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर प्रदान किया गया है। उन्होंने ग्रामवासियों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है। इस अवसर पर हरी शंकर यादव, राम केवल, सोहन यादव व पंचायत मित्र मनोज कुमार मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

प्रियजन की स्मृति में अंजीर, आम आदि वृक्षों का हुआ रोपण, संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प

navsatta

अनोखा विरोध प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी ने बैलगाड़ी से किया भोजन वितरण

navsatta

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9216 नए मरीज मिले, सक्रिय मामलों का आंकड़ा 99,976 पहुंचा

navsatta

Leave a Comment