Navsatta
आस्थाक्षेत्रीय

बुध पूर्णिमा लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और महामारी से मुक्त की मांग की

 

राकेश कुमार

ऊंचाहार, नवसत्ता :  बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोकना घाट पर पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और कल्याण व मोक्ष की कामना की। लोगों की आस्था के आगे लॉक डाउन के नियम धरे रह गए। सुबह से ही लोगों के गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ पूजा अर्चना की और यथाशक्ति तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा दिया। इस अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी द्वारा गंगा आरती व दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, हरिश्चंद्र कौशल, गनपत मिश्रा, जगदीश प्रसाद, अमृत लाल आदि ने पूजा अर्चना कर महामारी से कल्याण की कामना की।

उधर, नगर में सत्य, अहिंसा व करुणा से विश्व को प्रेम और शांति का मार्ग दिखाने वाले महामानव बुद्ध की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। नगर के अशोक नगर स्थित बुद्ध विहार में स्थापित बुद्ध प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण किया और उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस पर वक्ताओं ने कहा कि तथागत बुद्ध की शिक्षाओं के अमल से ही शान्ति और समृद्धिशाली राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर गुरुप्रसाद मौर्य, विनोद कुमार मौर्य, अभिलाष चन्द्र कौशल, डॉ. आरपी मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य समेत अन्य लोग शामिल रहे।

संबंधित पोस्ट

यूक्रेन से 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई रवाना

navsatta

जिले में कागजों पर हो रहा सेनेटाइजेशन

navsatta

बरेली में बैंक के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली,ग्राहक के मास्क न लगाए जाने पर की फायरिंग

navsatta

Leave a Comment