Navsatta
क्षेत्रीय

प्रियजन की स्मृति में अंजीर, आम आदि वृक्षों का हुआ रोपण, संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प

प्रियजनों की स्मृति में किये गये कार्यो से जीवन की सक्रियता, सकारात्मक व रचनात्मक सोच बनी रहती

रायबरेली,नवसत्ता : उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार के छोटे भाई डा0 विनोद कुमार की पत्नी नीलम की विगत दिनों मृत्यु होने के फलस्वरूप परिजनों ने उनकी स्मृति में अंजीर, आम, जामुन आदि 10 वृक्षों का रोपण उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार उनके वृहद पिताश्री प्राग दत्त व समाजसेवी आदित्य कुमार, अंकुर तिवारी, प्रतापगढ़ निवासी सुनील कुमार, धनंजय तिवारी आदि द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण करते हुए उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के पिताश्री ने कहा कि वृक्षारोपण बागवानी, माता पिता प्रियजनों की याद, महापुरुषों की याद आदि कार्यो से गम व दुख भूलने के साथ ही प्रियजन के प्रति अधिक स्नेह प्रदान करने व जीवन की सक्रियता के साथ ही सक्रिय जीवन व्यतीत करने से सोच भी सकारात्मक व रचनात्मक बनी रहती है। इस मनोस्थिति की ताकत से अधिक आयु होने के दौरान बीमारियों आदि से बिल्कुल फिट रहा जा सकता है, और इन्सान अपने काम एवं जीवन शैली के माध्यम से भरपूर जी सकता है। जरूरत है इच्छाशक्ति को मजबूत एवं सक्रियता बनाये रखने की। किसी भी घटना घटित होने या मृत्यु हो जाने से, उम्र के बढ़ने पर भले ही कुछ क्षणिक समस्याएं आती है। लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि आप हार गये हो या इसके आगे घुटने टेक दे। जैसा इंसान सोचता है वैसे ही शरीर बनने लगता है। इन्सान अपनी जिन्दगी का कोई मकसद ढूंढ ले तो जीवन सरल हो जाता है। जीवन खूबसूरत है, उसे महसूस करे और अपने अन्दाज में जिये। आने वाले समय में असीम उर्जा प्राप्त हो इसके लिए विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण घर के परिजनों द्वारा पीपल, आम आदि के पौधो का रोपण किया जाता है।
प्रत्येक जन को अपने जन्मदिन, सालगिरह तथा परिजनो की पुण्यतिथियो, महान पुरूषो की जयन्ती, त्योहार, राष्ट्रीय पर्व आदि में वृक्षारोपण कर वन सम्पदा को बढ़ाने का संकल्प भी लेना चाहिए। इससे पूर्व भी विभिन्न स्मृतियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। जैसे पवित्र आत्मा पूर्व मुख्य सचिव व राज्यपाल रहे स्व. कृपा नारायण, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य स्व0 डा0 हितेश कुमार, लखनऊ संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रत्याशी रही समाजसेवी गायत्री देवी माता उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि को याद कर उनको को श्रद्धासुमन भी अर्पित करते हुए वृक्षों का रोपण, संरक्षण व संवर्धन किया जा चुका है। यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

with Input : Soochna Vibhag

Posted by : Garima

संबंधित पोस्ट

ऊंचाहार फायरिंग मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार

navsatta

कोविड के विरुद्ध लड़ाई में दिन रात दौड़ रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस

navsatta

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस से खुलकर की बगावत, कहा-सीएम योगी की टीम का हिस्सा बनना चाहती हूं

navsatta

Leave a Comment