Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

ऊंचाहार फायरिंग मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार

 


राकेश कुमार

 

ऊंचाहार, रायबरेली, नवसत्ता : कोतवाली क्षेत्र के कमोली गांव में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पति व पूर्व प्रधान के बीच हुई गालीगलौज व फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस को मुख्य आरोपी के कब्जे से एक अदद पिस्टल मय कारतूस बरामद हुआ है।

कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामराज कुशवाहा के नेतृत्व में रविवार को पुलिस चड़रई चौराहा पर चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर कमोली से रायबरेली की ओर कार से जा रही कार को रोका गया तो कार रोककर बैठे लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया गया। पकड़े गए लोगों में कमोली निवासी दीपेन्द्र सिंह पुत्र विष्णु देव सिंह, राहुल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी पूरे रामदीन व संतोष सिंह पुत्र दल बहादुर सिंह निवासी कल्याण पुर शामिल हैं। तीनों की पुलिस तलाश में थी। जिनके खिलाफ कमोली निवासी शिवेन्द्र सिंह ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया था कि तीनों ने शनिवार की देर रात उनके घर पर चढ़ाई कर गाली गलौज व फायरिंग की थी। जिसमें दीपेन्द्र प्रधान का पति है। पुलिस ने बताया कि दीपेन्द्र के पास से वारदात में इस्तेमाल .32 बोर का एक पिस्टल मय कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने कार को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को खिलाफ लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामराज कुशवाहा, उपनिरीक्षक राज कुमार, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुमन कुमार कुशवाहा, हेड कॉन्स्टेबल बफाती हुसैन, कांस्टेबल भगत सिंह व प्रदीप कुमार तथा होमगार्ड मंजीत त्रिपाठी शामिल रहे।

संबंधित पोस्ट

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की बस में तोड़फोड़, 5 मनसे कार्यकर्ता अरेस्ट

navsatta

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शहर से लेकर गाँव तक फैलाएगी ग्राहक जागरूकता

navsatta

लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज पढ़ने वाले चारों अभियुक्त गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment