Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

कोविड के विरुद्ध लड़ाई में दिन रात दौड़ रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस

अमरनाथ सेठ
कोविड के विरुद्ध लड़ाई में भारतीय रेल का योगदान निरंतर जारी
इनलैंड कंटेनर डिपो कानपुर में प्राप्त की गई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
मिर्जापुर, नवसत्ता: कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान जारी रखते हुए, भारतीय रेल ने  कोविड रोगियों के उपचार के लिए 40 एमटी के लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को कानपुर पहुंचाया । लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के दो भरे हुए कंटेनरों के साथ यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार की देर शाम दुर्गापुर से लोड होने के बाद कानपुर के लिए चली थी। यह गाड़ी मंगलवार को 9:20 बजे जीएमसी यार्ड पहुंची और फिर इसे आईसीडी कानपुर के अंदर ले जाया गया, जहां उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर हिमांशु उपाध्याय और सहायक मंडल  यांत्रिक अभियंता विकास केसरी ऑफलोडिंग की निगरानी के लिए उपस्थित  थे ताकि किसी भी प्रकार के संभावित विलंब को बचाया जा सके।
साइडिंग में पहुंचने के तुरंत बाद, इससे डीकैंटिंग  शुरू की गई और 14:15 बजे तक, दोनों कंटेनरों को उतार दिया गया । उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके डीकैंटिंग के उपरांत उसे एसडीएम, नरवेल अमित कुमार को सौंप दिया गया।  अमित कुमार तहसीलदार घाटमपुर गुलाब चन्द्र के साथ पूरी प्रक्रिया के दौरान साइडिंग में मौजूद रहे। साइडिंग के अंदर संपूर्ण व्यवस्था का क्रियान्वयन टर्मिनल मैनेजर आईसीडी  अमित यादव द्वारा किया गया था।
विज्ञप्ति के अनुसार यह रेल मंत्रालय द्वारा शहर में लाई गई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस है। इसके पूर्व रविवार दिनांक 09 मई को 80 एम टी ऑक्सीजन वाली पहली गाड़ी लाई गई थी। इसके उपरांत इस गाड़ी को तत्काल वापस दुर्गापुर के लिए खाली ऑक्सीजन कंटेनरों के साथ 14.15 बजे रवाना कर दिया गया।

संबंधित पोस्ट

एनएसयूआई ने किया संगठन विस्तार

navsatta

रफ्तार का कहरःदो की मौत, तीन घायल

navsatta

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर बरपाया, लान्झोउ शहर लॉक

navsatta

Leave a Comment