Navsatta
क्षेत्रीय

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी (भारत रत्न) की पुण्य तिथि मनाई

संवाददाता: अमित श्रीवास्तव

नवसत्ता, रायबरेली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई। विदित हो कि शुक्रवार को शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली चौराहे पर स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यलय में कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा (एडवोकेट) के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न स्व० राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। गौरव मिश्र ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी के लिए भारत को विश्व में अग्रणी बनाने वाले हमारे महान नेता ने 30 वर्ष पूर्व दिल्ली में एटीएम का उद्घाटन किया था । उस समय विपक्ष के नेता बैल गाड़ियों से बैठकर संसद भवन पहुंचते थे। और आज हमें मोबाइल, एटीएम के बगैर जीवन की कल्पना करना अत्यंत कठिन लग रहा है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का शिकार हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी आज हमारे बीच नहीं हैं । परन्तु राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चल कर हम सब भारत के नागरिक उनके सपनों को पूरा कर सकते हैं। राजीव गांधी भारत के हर व्यक्ति से प्यार करते थे और भारत का हर व्यक्ति राजीव गांधी से प्यार करता था। भारतीय व्यक्ति राजीव गांधी की आलोचना नहीं करता था। यह वह व्यक्ति थे जिन्होंने हमेशा भारत को आगे बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास किया। कांग्रेसीजनों ने अपने-अपने घरों में सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व पीएम स्व० राजीव गांधी के संदेश पहुंचाए। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला सं सचिव दिनेश यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सदस्य पराग रावत,महिला ब्लॉक अध्यक्ष ममता सिंह ,राम किशोर मौर्य, चन्द्र मोहन दिक्षित, अशोक यादव, संजू सिंह,रामू रावत, नाजिम, मो सफीक,रामकुमार सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

जनपद में सेनेटाइजेशन का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण शत-प्रतिशत की ओर अग्रसर: ईओ

navsatta

एएसपी ने सलोन सर्किल के अलग-अलग थानों में वांछित तीन घटनाओं का किया खुलासा आरोपियों को भेजा जे

navsatta

सुलतानपुर के सरकारी विभागों पर 22 करोड़ का बिजली बिल बकाया

navsatta

Leave a Comment