Navsatta
क्षेत्रीय

जनपद में सेनेटाइजेशन का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण शत-प्रतिशत की ओर अग्रसर: ईओ

कोविड के लक्ष्य हो तो करे हेल्पलाइन नम्बर 05352701701, 05352701702, 05352208145 पर संपर्क

रायबरेली, नवसत्ता :
जनपद रायबरेली में सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई व स्वच्छता का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है नगर पालिका/नगर पंचायतों सहित 90 प्रतिशत सेनेटाइजनेश व साफ-सफाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यह जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व ईओं बालमुकुन्द मिश्रा सहित सभी नगर पंचायतों के ईओं द्वारा बताया गया है कि शीघ्र नगर पालिका के क्षेत्रों सहित नगर पंचायतों के समस्त क्षेत्रों को शत-प्रतिशत सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई आदि का कार्य कर दिया जायेगा। ईओ नगर पालिका ने बताया कि साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन कार्य में जनपद के सभी सभासद व जागरूक लोगों द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए पूरा सहयोग व सेनेटाइजेशन करवा रहे है। सभासद पूनम तिवारी सहित एसपी सिंह, धमेन्द्र द्विवेदी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गर्मी की परवाह किये हुए सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई व कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक कर रहे है। क्षेत्र के युवा समाज सेवी व एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश तिवारी, अमर नाथ तिवारी, सारिका, रियाजुल हक, इमरान, साबिर, रज्जू आदि द्वारा कोरोना से बचाव का कार्य मोबाइल, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लोगों व आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है कि अनावश्यक रूप से घरों से बारह न निकले तथा दो गज दूरी मास्क का जरूरी का पालन करे के लिए बताया जा रहा है। कोरोना से घबराये नही लक्ष्ण हो तो तुरन्त प्रशासन द्वारा बनाये गये कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 05352701701, 05352701702, 05352208145 पर संपर्क कर सकते है।

संबंधित पोस्ट

हरचंदपुर पुलिस के संरक्षण में क्षेत्र में वन माफियाओं का तांडव जारी

navsatta

घोटाले पर जलशक्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव समेत तीन को लोकायुक्त की नोटिस

navsatta

संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत

navsatta

Leave a Comment