लखनऊ,नवसत्ता : जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर लोकायुक्त से की गई शिकायत पर जारी हुआ नोटिस, अध्यक्ष राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव जलशक्ति विभाग व एमडी जल निगम को लोकायुक्त ने नोटिस जारी करते हुए 9 नवंबर तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.
जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार करके बिना एस्टीमेट टेंडर देने कार्यों की टीपीआई कराने में मनमानी दर तय करने और बिना रजिस्ट्रेशन के बने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से 1 लाख 20 हज़ार करोड़ की पेयजल योजना का काम कराये जाने को लेकर हजेारों करोड़ के घोटाले करने का आरोप लगाते हुए पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने लोकायुक्त से शिकायत की थी.