Navsatta
क्षेत्रीय

संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : थाना क्षेत्र के खजुरों गांव में संदिग्ध हालात में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही ससुराली जन और मृतका के मायके वालों में पहले कहासुनी फिर जमकर मारपीट हो गई। नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के पिता की तहरीर पर सास ससुर पति देवर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मारपीट करने वालों दोनों पक्षों को थाने ले आयी। जानकारी के मुताबिक खजुरो गांव के बालमुकुंद तिवारी उर्फ अंशु की शादी उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदू नगर मजरे कुंदनपुर के अजय कुमार बाजपेई की बेटी कोमल के साथ हुई थी। तहरीर मे अजय कुमार बाजपेयी ने कहा है कि 3 वर्ष पूर्व मैंने अपनी बेटी कोमल की शादी खजुरो गांव के संजय तिवारी के पुत्र बालमुकुंद तिवारी के साथ की थी, जिसमें मैंने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था किंतु उससे वे संतुष्ट नहीं थे और एक लाख रुपये व चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने मेरी बेटी को मार डाला। मेरे बड़े दामाद ने मुझे आज उसकी मौत की सूचना दी।


जब मैं उसके घर पहुंचा तो उसकी लाश उसके बेड पर पड़ी थी जबकि ससुराल वाले कहते हैं कि उसने फांसी लगाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मृतका की सास शशि, ससुर संजय तिवारी, पति बालमुकुंद, देवर आशीष के विरुद्ध दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

संबंधित पोस्ट

कोरोना कर्फ्यू के दौरान कलेक्ट्रेट सहित जनपद भर में चला विशेष सफाई, सैनिटाइजेशन व फॉगिंग अभियान

navsatta

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए अब अतिरिक्त प्रेक्षक उप निदेशक मण्डी हुए नियुक्त

navsatta

एसडीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर किया रूट मार्च दिया निर्देश

navsatta

Leave a Comment