Navsatta
क्षेत्रीयचर्चा में

एसडीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर किया रूट मार्च दिया निर्देश

अनुभव शुक्ला

रायबरेली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा ने पुलिस व पी एस सी बल के साथ लगभग एक दर्जन गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों से जमीनी हकीकत से रूबरू हुई। वहीं मौजूद क्षेत्राधिकारी इंद्र पाल सिंह ने कोतवाली प्रभारी को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हिस्ट्री शीटरों व उपद्रवियों के पेंच कसते हुए पाबंद किए जाने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सारे कदम उठाए जा रहे हैं। तेजतर्रार उप जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए कमान अपने हाथों में ले ली है।सलोन उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने साथ गांव में पैदल मार्च किया गया। वहीं हिस्ट्रीशीटरों व अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्हें प्रशासन द्वारा पाबंद किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सलोन कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है। सलोन उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया कि किसी भी दशा में चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।चुनाव के दौरान हिस्ट्रीशीटरों व उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह ने बताया गांव का भ्रमण किया जा रहा है। अराजक तत्वों को चिन्हित किया गया है। उन्हें शांति भंग में पाबंद किया गया है। कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज करहिया पंकज सोनकर,एस आई अलाउद्दीन सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

संबंधित पोस्ट

पुरी पहुंचा प्रचंड चक्रवात फोनी,कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश

Editor

संसद के शीतकालीन सत्र में कमरा नंबर 59 में लगी आग

navsatta

ब्लैक फंगस का कहर शुरू, 2 व्यक्तियों की मृत्यु का कारण बना

navsatta

Leave a Comment