नई दिल्ली,नवसत्ता: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन संसद के कमरा नंबर 59 में अचानक से आग लग गई. खबर के मुताबिक, आग सुबह आठ बजे लगी थी. हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में कर लिया गया.
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह आठ बजे संसद भवन के कमरा नंबर 59 में आग लगी गई थी. आग मामूली थी, जिस पर तत्काल काबू पा लिया गया.
आग लगने की घटना में कुछ मेज, कुर्सियां और कंप्यूटर जल गए. हालांकि आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें, 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया था और इसके 23 दिसंबर को खत्म होने की संभावना है. इस सत्र में देश के सभी शीर्ष नेता सदन में होते हैं.