Navsatta
राज्य

आपदा में अवसर का धन्धा हुआ बेनकाब

अमेठी के एस डी एम ने दी सुल्तानपुर में कालाबजारी की सूचना

के सी पाठक

सुल्तानपुर, नवसत्ता : जनपद में उन कालाबाजारियों में अचानक खलबलहट मच गई जब पड़ोसी जनपद की सूचना पर सुल्तानपुर की पुलिस ने आपदा में अवसर की राह पर चल रहे ओम सर्जिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर कालाबजारी के धंधे का पर्दाफाश किया पड़ोसी जनपद के एस डी एम ने सुल्तानपुर जनपद की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल दी जिससे कालाबाजारियों में दहशत व्याप्त हुई। अमेठी में ऑक्सीजन रेगुलेटर की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर गौरीगंज अमेठी के उप जिलाधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने आज आवश्यक दवाओं तथा अन्य उपकरणों की कालाबाजारी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज के सामने शैलेश मेडिकल स्टोर पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान उन्होंने पाया कि शैलेश मेडिकल स्टोर द्वारा मरीजों से ऑक्सीजन रेगुलेटर के 7 से 10 हजार रुपये लेकर सुल्तानपुर के ओम एजेंसी के माध्यम से बेचा जा रहा है, जबकि ऑक्सीजन रेगुलेटर की कीमत लगभग ₹1000 है, इस संबंध में उन्होंने बताया कि सीओ सुल्तानपुर से संपर्क कर ओम एजेंसी सुलतानपुर पर छापेमारी कराई गई, इस दौरान ओम एजेंसी पर आक्सीजन रेगुलेटर बेचते पकड़ा गया, जिसके लिए सुल्तानपुर कोतवाली में ओम एजेंसी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है जिसमें शैलेश मेडिकल स्टोर का नाम भी सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को लेकर शैलेश मेडिकल स्टोर सहित अन्य मेडिकल स्टोर पर भी जांच की जा रही है दोषी पाए जाने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

देवरिया में बनेगा 20 बेड का नया पीकू, लार में मिनी पीकू- योगी आदित्यनाथ

navsatta

प्रदूषण पर केंद्र और दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी- 24 घंटे में उठाएं कदम वरना कोर्ट देगा आदेश

navsatta

प्रधानमंत्री मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

navsatta

Leave a Comment