Navsatta
क्षेत्रीय

आपसी विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 4 घायल 1 की मौत

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : विकास खण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमावा पुलिस चौकी क्षेत्र के अवस्थी का पुरवा मजरे बसन्तपुर-सकतपुर में बुधवार को दो पक्षों मे मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए, वहीं एक पक्ष से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अवस्थी का पुरवा में राम सुमिरन के यहां आगामी 7 मई को उसकी बेटी की शादी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,राम सुमिरन के पड़ोसी मंगल पासी की कुछ ईंटे लगी थी, जिन्हे रामसुमिरन ने हटाकर दूसरे स्थान पर लगा दिया था। इसी बात को लेकर बुधवार देर शाम दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, बात इतनी बढ़ गई कि, दोनों पक्ष एक दूसरे से गाली-गलौज पर आमादा हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठियों से मारपीट शुरू हो गई। जिसमें मंगल पासी सहित दोनों पक्षो से 4 लोग घायल हो गए, इसके बाद मंगल पासी की हालत गम्भीर होने के कारण उनके परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि, ईंटो को लेकर दोनों पक्षों में लाठियां चली थी, जिसमें एक की मौत हो गई है, तथा दोनों पक्षों से दो-दो घायल हुए हैं, तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए 9 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 13 अप्रैल 2021

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 28 मई 2021

navsatta

भारत का पहला ‘सूर्य मिशन’ अगले साल हो सकता है लॉन्च

navsatta

Leave a Comment