Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 28 मई 2021

गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता :

 

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या

दिनांक 27 मई 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 38 (देर रात) कुल – 38

आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 24

कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 2079

कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 112

कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 2582 आरटीपीसीआर, 2245 एंटीजेन, 01 ट्रूनेट, कुल 4828 सैंपल की जांच की गयी

कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 711520

9703 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है

कुल पॉजिटिव केस – 16601

कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 685216

एक्टिव केस – 627

रिकवर्ड केस – 15650

मृत्यु – 324

होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 300

जनपद में दवाओं की उपलब्धता – पर्याप्त

जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता – 2.05 मिट्रिक टन

निगरानी समिति द्वारा:

– आज भ्रमण किये गये घरों की संख्या –38273

– आज वितरित मेडिसिन किट की संख्या –1739

– कुल वितरित मेडिसिन किट की संख्या – 18284

आज ग्रामीण क्षेत्र के 17 तथा शहरी क्षेत्र के 9 स्थानो पर सेनेटाइजेशन एवं फागिंग की गई

 

 

एल – 1 प्लस कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 04

 

एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 35

एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 22

 

 

 

आज जिले के 22 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 22 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 88 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर डलमऊ प्रथम स्थान पर रहा, दीनशाह गौरा 76 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा 60 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके सरेनी तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 8.3 प्रतिशत के साथ एम्स रायबरेली सबसे पीछे रहा।

 

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/28.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

कैप्री स्ट्रेस्ड एसेट्स फंड ने अनब्राको (UNBRAKO) में 375 करोड़ रुपये का किया निवेश

navsatta

कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, 24 घंटे में 1938 नए पॉजिटिव

navsatta

AIR POLLUTION से निपटने के लिए केंद्र ने टास्क फोर्स का किया गठन

navsatta

Leave a Comment