Navsatta
क्षेत्रीय

सलोन में फर्जी घूमने वालों पर कहीं चटकी लाठियां तो कहीं लाकडाउन कि जमकर उड़ी धज्जियां

 

होटल, किराने की दुकान व अन्य कई दुकानें खुली मिली

पुलिस की सक्रियता से कई फर्जी घूम रहे लोगों पर जमकर लाठियां चटकाई गई

अनुभव शुक्ला

रायबरेली, नवसत्ता : प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए 10 मई तक के प्रदेश व्यापी लॉकडाउन का सलोन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से कई फर्जी घूम रहे लोगों पर जमकर लाठियां चटकाई गई तो कहीं दुकानदारों व ग्रामीणों द्वारा लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां भी उडाई गई यदि बात हम सलोन के आशियाना नगर व कोतवाली क्षेत्र के ही उमरन चौराहे की करें तो ऐसे कई सार्वजनिक जगह देखने को मिली जहां पर लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई होटल किराने की दुुुकान  व अन्य कई दुकानें खुली मिली जिस पर लोगों की भीड़ भी देखने को मिली अब इसे सलोन पुलिस की नाकामी कहें या फिर जनता के अंदर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बरती जा रही उदासीनता समझे वहीं यदि दूसरे नजरिये से देखा जाए तो बुधवार के दिन सुबह से ही पुलिसकर्मी सलोन के विभिन्न चौराहों पर फर्जी घूम रहे लोगों के ऊपर लाठियां भी चलाई व लोगों से घरों में ही रहने की अपील किया थाने के पुलिसकर्मी दिनभर सार्वजनिक स्थानों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फेरा लगाते रहे किंतु कुछ दुकानदार व ग्रामीण इतने बेखौफ हो चुके हैं कि लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने में जरा भी खौफ नहीं खाते जोकि जनपद में वर्तमान समय की स्थिति में बढ़ रहे कोरोना के केसों में बढ़ोतरी का एक कारण बना हुआ है। क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए उप जिलाधिकारी सलोन ने कमान संभाल ली है। उप जिलाधिकारी के कड़े तेवर से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए 5 दिन का लॉक डाउन बढ़ा दिया गया। जिसका अनुपालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिस के क्रम में सलोन उपजिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के सलोन कस्बा,धरई बाजार, कमालगंज बाजार,बसनगंज करहिया बाजार आदि क्षेत्रों का दौरा किया गया। जिसमें ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही की गई। एक और जहां सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया। वाहनों के चालान काटे गए। वहीं चोरी चुपके दुकान खोले हुए लोगों पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया गया। उप जिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा, क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह, व सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए फर्जी तरीके से घूम रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया गया। साथ ही अवैध तरीके से लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दुकानदारों द्वारा दुकान खोले जाने पर उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई।सलोन उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया की लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्यवाही की गई है व हल्का बल का भी प्रयोग किया गया है। क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह ने बताया की सरकार के निर्देश पर लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए सड़कों पर घूम रहे फर्जी लोगों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्यवाही की गई है।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 17 मई 2021

navsatta

शबिस्ता बनीं रायबरेली कांग्रेस जिला प्रवक्ता

navsatta

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की मान्यता कराने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

navsatta

Leave a Comment