Navsatta
चर्चा में

संबित पात्रा ने घर पर रहने का लिया प्रण, गौरव वल्लभ ने याद दिलाया- ‘आप तो डॉक्टर हैं’

नई दिल्ली-टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से तीखे सवाल पूछकर सुर्खियों में आए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक बार फिर से उन्हें घेरा है। इस बार गौरव ने संबित को ट्विटर पर घेरा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जंग के लिए मंगलवार से 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं प्रतिज्ञा करता हूं, चाहे जो हो जाए घर से बाहर नहीं निकलना है। #LockDown’ संबित पात्रा के इस ट्वीट के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘संबित भैया, टीवी पर कॉमेडी करते-करते क्या आप यह भी भूल गये हैं कि आप पेशे से एक डॉक्टर भी हैं!’ गौरव वल्लभ इस ट्वीट के जरिए संबित पात्रा को याद दिला रहे हैं कि वे पेशे से डॉक्टर पहले हैं और बीजेपी प्रवक्ता बाद में। इसलिए इस मुश्किल वक्त में संबित पात्रा को अस्पताल में जाकर मरीजों की सेवा करनी चाहिए। गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से पूछा था 5 ट्रिलियन में कितने शून्य एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान संबित पात्रा लगातार भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन तक पहुंचाने की बातें कर रहे थे। इसी दौरान गौरव वल्लभ ने उनसे पूछ लिया था कि 5 ट्रिलियन में कितने शून्य होते हैं? संबित इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे। इसपर गौरव ने उनसे कहा था कि आप अगर किसी विषय पर बोलने के लिए टीवी पर आते हैं तो पहले उसके बारे में ठीक से अध्ययन किया कीजिए।

संबंधित पोस्ट

महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ के बगीचे में दी गई भू-समाधि

navsatta

राकेश टिकैत फिर सुर्खियों में, 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवार्ड के फाइनलिस्ट में हुआ चयन

navsatta

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला देश छोड़ कर लंदन में, कहा – प्रभावशाली लोग दे रहे थे धमकियां

navsatta

Leave a Comment