Navsatta
चर्चा में

कोरोना वायरस: स्पेन में 3,434 की मौत, चीन से आगे निकला

मैड्रिड चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने यूरोप को अपना गढ़ बना लिया है। इटली में भयानक कोहराम मचाने के बाद इसके निशाने पर स्पेन है। यहां मौतों का आंकड़ा चीन से भी आगे निकल गया है। स्पेन में अब तक 3,434 लोगों की जान चली गई है जबकि चीन में 3,281 लोगों की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हो गई थी। इटली अभी भी सबसे खराब हालात झेल रहा है। यहां 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन के बावजूद मौत मंगलवार की तुलना में 27% बढ़ोतरी के साथ स्पेन में 738 लोगों की मौत हो गई। देश में कुल 47,610 लोग कोरोना की चपेट में हैं। स्वास्थ्य अधिकारी फर्नांडो साइमन ने बताया है कि आने वाले समय में संख्या के और बढ़ने की आशंका है। स्पेन में 14 मार्च से ही लागू लॉकडाउन के बावजूद यहां मौतों और इन्फेक्शन के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। खराब हो चुके हालात स्पेन में हालात कितने खराब हैं, इसका पता इससे चलता है कि स्‍पेन की सेना को इस बात का भी जिम्‍मा दिया गया है कि वह घरों में लावारिश पड़ी लाशों का पता लगाए। बताया जा रहा है कि कुछ घरों में कई दिनों से लाशें पड़ी हुई हैं लेकिन कोरोना के संक्रमण के डर से उसी घर में रह रहे परिवार के सदस्‍य उन्‍हें उठाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इटली, अमेरिका भी त्रस्त इटली में अब तक 69,176 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चीन में 81,218 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 3,281 लोगों की मौत हो गई। उधर, अमेरिका के हालात भी बेहद खराब हैं। यहां 54,428 लोग कोरोना से इन्फेक्टेड हैं और 773 की मौत हो चुकी है।

संबंधित पोस्ट

हंगामों के चलते लोकसभा सोमवार तक स्थगित, राज्यसभा में शाम 4:30 बजे से फिर चर्चा

navsatta

पहले चरण की वोटिंग जारी, कई जगह ईवीएम खराब होने से बढ़ी दिक्कतें

navsatta

भीम आर्मी के साइकिल सवार होने की अटकलें तेज, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

navsatta

Leave a Comment