Navsatta
खास खबर

दुर्दांत हत्या में नामजद पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

22 नवम्बर को दिन दहाड़े कस्बे में अशोक दूबे की हुयी थी हत्या

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर (नवसत्ता) :-दो दिन पूर्व कादीपुर कस्बे में दिनदहाड़े अशोक दूबे की गोली मारकर हुई दुर्दांत हत्या में नामजद अभियुक्तों धर्मेंद्र दूबे व उनके पुत्र दिव्यांशु दूबे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। बीते बुधवार की दोपहर अनिरुद्ध नगर निवासी अशोक दूबे अपने आवास पर बैठे थे जिनसे उनके पड़ोसी धर्मेंद्र दूबे की किसी बाल को लेकर बहस हो गयी व मौके पर उनका बेटा दिव्यांशु उर्फ़ नितेश दूबे भी पहुंच गया जिसने अशोक दूबे पर असलहे से तीन चार गोलियां मारकर भाग खड़े हुए और देखते देखते मौके पर अशोक की मौत हो गयी ।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी व हत्यारों की खोजबीन में जुट गयी व मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा तथा जिलाधिकारी भी पहुंचे व हत्यारों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया।48 घंटे के भीतर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व उनकी टीम ने नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त धर्मेंद्र दूबे पुत्र छोटे लाल दूबे दिव्यांशु उर्फ नितेश दुबे पुत्र धर्मेंद्र दुबे निवासी अनिरुद्ध नगर जगदीशपुर के पास से एक अदद पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस इनके पास से बरामद किया है।

क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा के निर्देशन में टीम में शामिल कादीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी सूरापुर, उपनिरीक्षक रमेश यादव हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह कांस्टेबल अंकित मिश्रा संजय रावत चंदन व विकास गौड़ शामिल रहे। दो दिन पूर्व अशोक दूबे की हुई दुर्दांत हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता के साथ पुलिस की सक्रियता पर एक अच्छा संदेश भी मिला

संबंधित पोस्ट

मंत्री कपिल देव अग्रवाल पर दो मामलों में आरोप तय

navsatta

जितेंद्र त्यागी लेंगे संन्यास, सनातन धर्म का करेंगे प्रचार-प्रसार

navsatta

भाजपा ने बुलाई ‘महाबैठक’, पीएम मोदी समेत कई कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

navsatta

Leave a Comment