मुजफ्फरनगर,नवसत्ता: राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल (KAPIL DEV AGRAWAL) पर विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को दो मामलों में आरोप तय किए हैं. श्री अग्रवाल पर सोल्जर बोर्ड में तोड़फोड़ और निषेधाज्ञा उल्लंघन का आरोप है.
सोल्जर बोर्ड में उस समय तोड़फोड़ हुई थी जब 23 जुलाई 2003 को बोर्ड में देवराज पवार की बेटी निकिता की तेरहवीं में उसके दो हत्या आरोपी अभिनव और प्रेम कुमार भी पहुंच गये. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था. आरोप है कि कपिल देव अग्रवाल साथियों के साथ वहां पहुंचे और आरोपियों की कार और अन्य सामान में तोड़फोड़ की थी. फरवरी 2017 में निषेधाज्ञा उल्लंघन से जुड़ा है.