Navsatta
खास खबर

करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सत्यनाथ मठ पर टेका मत्था

अवधूत उग्र चन्डेश्वर कपाली महाराज ने आदि गंगा गोमती तट पर बताया सत्यनाथ मठ की महिमा 

सुलतानपुर(नवसत्ता) :-करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर  मत्था टेक आशीर्वाद लिया।सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में पहुंच कर अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पूज्य पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के संरक्षण में अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ का दर्शन पूजन किया। अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली महाराज ने आदिगंगा गोमती के पावन तट पर श्मसान भूमि पर स्थित नव नाथों में एक नाथ बाबा सत्यनाथ की पावन साधना स्थली की विशेषता बताया व अघोर परम्परा के इस प्रमुख स्थान पर मनवांछित फल प्राप्त होने के साथ इस स्थान को अपने आप में अद्भुत व अद्वितीय कहा।

अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ के दर्शनोपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत भगवान दत्तात्रेय धूना, श्मशान ,काली व माता हिंगलाज भवानी का भी दर्शन किया व कहा कि शैव संप्रदाय के अघोर परम्परा में देश के राजपूतों पर सदैव विशेष कृपा रही व कहा कि पूज्य गुरुदेव कपाली बाबा ने जो इस वीरान स्थल पर ज्योति जलाई है यही ज्योति आने वाले समय में राष्ट्र रक्षा धर्म रक्षा में सहायक होगी। इस अवसर पर मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद भी दिया।इस मौके पर  राकेश सिंह,सत्य नारायण सिंह, संगीता सिंह,पूर्व प्रधान शिव भूषण सिंह, विजय गिरी,नीरज मिश्रा, प्रभाकर सिंह, नन्हे सिंह अजीत राय,अरविन्द सिंह, देवी प्रसाद सिंह, टिंकू सिंह,शेष नारायण तिवारी सुधीर उपाध्याय,रिया उपाध्याय,राधा कुशवाहा, सरोज, सोनी,पाल जी, प्रदीप जायसवाल, अनुराग सिंह अंकुश पाठक, श्याम चन्द्र श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम, भारी वाहनों से की जा रही वसूली

navsatta

हाइकोर्ट की फटकार के बाद आयोग ने जिलाधिकारियों से मांगा मृतकों के ब्यौरा

navsatta

ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका टली, 13 को होगी सुनवाई

navsatta

Leave a Comment