मिर्जापुर,नवसत्ता: नगर के विभिन्न इलाकों में सड़कों की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा जगह-जगह किए गए. अतिक्रमण ( ENCROACHMENT) के अलावा ठेले खोमचे वालों द्वारा सड़कों पर कब्जा किए जाने के कारण आए दिन लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है जबकि ट्रैफिक पुलिस नगर के बाहरी इलाकों में घूम घूम कर ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली में व्यस्त रहती है.
ज्ञातव्य है कि मात्र नवमी एवं जीवित्पुत्रिका के त्यौहार के मद्देनजर नगर में ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में खरीदारी हेतु लोगों के पहुंचने के अलावा नो एंट्री क्षेत्र में पैसे लेकर भारी वाहनों को नगर में प्रवेश की अनुमति दिए जाने के कारण चारो तरफ जाम लगने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. इन समस्याओं से जानबूझकर मुंह फेरते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा भरुहना, बरौंधा तथा जंगी रोड इत्यादि सड़कों पर घूम घूम कर बाहरी वाहनों को रोकने के उपरांत अनायास चेकिंग के नाम पर परेशान करते हुए दिनभर अवैध वसूली किए जाने का आरोप है.