- मामला पहुंचा डीजी ऑफिस
- छुट्टी को लेकर फोन पर झगड़ रहे डॉक्टर
लखनऊ/चित्रकूटः यूपी के चित्रकूट में छुट्टी को लेकर दो सरकारी डॉक्टर आपस में भिड़ गये। जिसका ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में दोनों डॉक्टर रेडियोलॉजिस्ट राजेंद्र प्रताप और सीएमएस डाक्टर सुधीर शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक एक दूसरे की औक़ात बता देख लेने की दे रहे धमकी दे रहे है।
आप को बता दें कि चित्रकूट में इन दोनों डॉक्टरों का मामला डीजी ऑफिस गया पहुंचा है। स्वास्थ्य महानिदेशक दीपा त्यागी पूरे मामले से हैं अवगत इस मामले को लेकर डीजी एडी सभी लगे हैं। मामले का ऑडियो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी भेजा गया। लेकिन अभी तक मंत्री ने संज्ञान नहीं लिया है।