Navsatta
खास खबरशिक्षा

एक तरफ शिक्षकों का सम्मान दूसरी तरफ शिक्षकों में सिर फुटव्वल

सुलतानपुर ( नवसत्ता ) :- जनपद में शिक्षक दिवस पर एक तरफ शिक्षकों का सम्मान व दूसरी तरफ मुस्तफाबाद सरैया के श्री रामदेव पान्डेय इन्टरमीडिएट कालेज में शिक्षकों के बीच सिर फुटव्वल भी हुआ। विद्या भारती से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कादीपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखण्ड सरस्वती शिशु मंदिर मुड़िलाडीह आदि विद्यालयों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक चंद्रगुप्त मौर्य, विवेकानन्द और छत्रपति शिवाजी जैसा व्यक्तित्व गढ़ सकता है विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक वह है जो छात्र को शिखर तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर बहन अजिता उपाध्याय, आस्था यादव, कीर्ति पांडेय, अंशिका पांडेय, प्रतिभा वर्मा ने गुरु की महत्ता और डॉ. राधा कृष्णन के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। जान्हवी सिंह एवं वैष्णवी सिंह आदि बहिनों ने गीत के माध्यम से शिक्षकों का अभिनन्दन किया। सरस्वती शिशु मंदिर मुड़िलाडीह में संभाग निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र व प्रवन्धक रमाकांत बरनवाल तथा प्रधानाचार्य सुधाकर दत्त मिश्र ने आचार्य आचार्या को नए वस्त्र भेंट किया तथा उन्हें सम्मानित किया।

वहीं सन्त तुलसीदास महाविद्यालय विज्ञान एवं संगीत विभाग की देखरेख में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जहां छात्र छात्राओं ने श्रीकृष्ण व राधिका का मनोरंजक दृश्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रोफेसर आर एन सिंह तथा प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में संगीत विभाग के डा राकेश मालवीय विज्ञान संकाय की डा कुमुद राय डा रीता वर्मा निधि सिंह आदि ने सहयोग दिया।

जागृति सिंह प्रिया सिंह यशस्वी भारद्वाज सिम्मी सिंह अंजलि विश्वकर्मा मुस्कान खुशबू सिंह नेहा सिंह गरिमा सिंह आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया व इस अवसर पर प्रो शैलेंद्र पान्डेय डा जीतेन्द्र तिवारी डा एम पी सिंह डा प्रभात सिंह सनी पान्डेय डा यस बी सिंह डा सुरेन्द्र तिवारी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

 शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने ही आपस में मारपीट कर सिर फुटौव्वल कर लिया जिस घटना क्रम में मुस्तफाबाद सरैया के श्री रामदेव पान्डेय इन्टरमीडिएट कालेज में गुटबाजी के चलते प्रधानाचार्य रघुनायक प्रसाद द्विवेदी व गणित के शिक्षक सतीश मिश्रा के बीच आपसी तनाव के बढ़ते मारपीट हो गयी जिसमें गणित के छात्रों ने भी अपने शिक्षक को पिटता देख भिड़ गए। शिक्षा क्षेत्र की इस घटना के चलते विद्यालय में हुयी अराजकता की चारों तरफ निन्दा हो रही है।

संबंधित पोस्ट

सपा में घमासान, एक और मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी

navsatta

गुजरात में सरकारी कार्यालयों में मोदी की तस्वीर हटाने या ढकने का आप का अनुरोध

navsatta

उत्तर प्रदेश में विकास की राजनीति व कानून का राज : ओ पी राजभर पंचायती राज्य मंत्री

navsatta

Leave a Comment