Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराज्य

कोरोना अपडेटः एक महीने में सात गुना बढ़े मामले, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन पांच राज्यों में आ रहे ज्यादा मामले

नई दिल्ली,नवसत्ताः भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से फैल रहा है। ताजा आकंड़ों के मुताबिक देश में एक महीने में सक्रिय मामलों में सात गुना की बढ़ोतरी हुई है। एक तरफ जहां 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2686 थी, जो बढ़कर 20,219 हो गई है। यह संख्या अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20,601 थे। वहीं बीते 40 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में 910% की बढ़ोतरी हुई है।

2000 हजार से 20 हजार हुए मामले
22 फरवरी को देश में सिर्फ 2000 एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल तक बढ़कर 20 हजार से ज्यादा हो गए हैं। यह बढ़ोतरी नए केसेस में इजाफे के बाद हुई है। देश में फरवरी में रोजाना के नए केस 200 से कम थे, मार्च के पहले हफ्ते में डेली केस का आंकड़ा 300 तक पहुंचा, 18 मार्च को 1071 केस दर्ज हुए। 29 मार्च के बाद से 3000 से ज्यादा डेली केस मिल रहे हैं।

11 लोगों की हुई मौत
2 अप्रैल को देश में कोरोना के 3641 नए मामले सामने आए। 1800 लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश से आ रहे हैं। इन राज्यों में एक्टिव केस एक हजार से ज्यादा है।

महाराष्ट्र-गुजरात में सबसे ज्यादा असर
महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना का सबसे असर देखने को मिल रहा है। इन दोनों ही राज्यों में एक्टिव केस 2 हजार से ज्यादा है। महाराष्ट्र में सोमवार को 248 नए मामले आए, जबकि 1 मरीज की मौत हो गई। वहीं, गुजरात में 231 नए संक्रमित मिले, 349 मरीज ठीक हुए। गनीमत रही किसी की मौत नहीं हुई।

केरल में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले
केरल की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 4740 एक्टिव दर्ज किया गया। कोरोना के शुरुआती दौर से अबतक राज्य में 71 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। उधर, सोमवार को छत्तीसगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं। सभी को क्वारैंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि इन छात्राओं के संपर्क में आने वाली दूसरे छात्रों की भी जांच की जा रही है।

 

संबंधित पोस्ट

जानिये प्रदेश का कौन सा जिला हर घर नल कनेक्शन देने में देश में बना नम्बर वन

navsatta

अफगानिस्तान में आए भूकंप से 1 हजार लोगों ने गंवाई जान

navsatta

बाइक का चालान काटना ट्रैफिक पुलिस को पड़ा भारी, दरोगा से भिड़ा युवक

navsatta

Leave a Comment