Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचार

एनआईए ने पीएफआई केरल के पूर्व राज्य सचिव को किया गिरफ्तार

पलक्कड़,नवसत्ताः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की केरल इकाई के पूर्व सचिव सी ए राऊफ को पट्टांबी के समीप करीमपल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। एनआईए के सूत्रों के अनुसार राऊफ को शुक्रवार को पूछताछ के लिए कोच्चि ले जाया गया है। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया कि कई महीनों से फरार चल रहे राऊफ को कल रात पलक्कड़ जिले के पट्टांबी इलाके में उनके आवास पर एजेंसी द्वारा की गई छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। पिछले सप्ताह एनआईए ने उनके घर और रिश्तेदारों यहां छापा मारा था तभी से वह एनआईए के रडार पर था।
राऊफ कर्नाटक और तमिलनाडु में छिपा था
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा पीएफआई और उससे संबंधित संगठनों पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाने के बाद राऊफ कर्नाटक और तमिलनाडु में छिपा हुआ था और छिपते छिपाते हुए गुरुवार रात पट्टांबी स्थित अपने घर पहुंचा था। जहां एनआईए अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। अधिकारियों ने कहा कि एनआईए द्वारा पीएफआई के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशव्यापी अभियान शुरू करने और इसके विभिन्न कैडरों को गिरफ्तार करने के बाद राऊफ अलग-अलग ठिकाने बदलकर छिपा हुआ था। यह कदम केंद्र द्वारा पीएफआई को ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित करने और अगले पांच वर्षों के लिए प्रतिबंधित करने के साथ-साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) की शक्तियों का प्रयोग करने का निर्देश देने के लगभग एक महीने बाद आया है।

संबंधित पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

navsatta

यूपी में भाजपा पर सहयोगी दलों का दबाव,संजय निषाद ने मांगा डिप्टी सीएम का पद

navsatta

लू लू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एम ए की दरियादिली,कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़ रुपये

navsatta

Leave a Comment