Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारविदेश

केन्या में दो भारतीय पर्यटकों के लापता होने के मामले में 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नैरोबी, नवसत्ताः केन्या की राजधानी नैरोबी में गत जुलाई में दो भारतीय पर्यटक और उनके स्थानीय चालक के लापता होने के दो महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद नौ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पर्यटक जुल्फिकार अहमद खान और मोहम्मद जैद सामी किदवई गत 22 जुलाई की रात एक केन्याई ड्राइवर के साथ गायब हो गये। मुंबई की एक टीवी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में काम करने वो जुल्फिकार ने जून में नौकरी छोड़ने के बाद एक महीने के लिए केन्या की यात्रा की थी। उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम फीड देश में उनके समय की तस्वीरों और वीडियो से भरे हुए थे। सामी की पत्नी अंबरीन ने नैरोबी में भारतीय उच्चायोग को लिखे पत्र में उनके पति अपने दोस्त जुल्फिकार के साथ पर्यटन के लिए केन्या गये थे। उन्होंने कहा कि सामी का अंतिम मैसेज 22 जुलाई की रात 22.45 बजे आया था जिसके बाद दोनों का कुछ पता नहीं चा। एक बार में भी गए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों भारतीय पर्यटकों का सुराग नहीं मिलने पर भारत में उनके दोस्तों ने उनका पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान छेड़ा है जिसमें अब तक 10,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

संबंधित पोस्ट

संदिग्धावस्था में 18 वर्षीय युवक की गोली लगने से दर्दनाक मौत

navsatta

सांसदों के साथ नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, अब ‘संविधान सदन’ कहलाएगी पुरानी इमारत

navsatta

बीजेपी ने सपा व कांग्रेस को दिया झटका, अखिलेश यादव के मौसा प्रमोद गुप्ता हुए भाजपाई

navsatta

Leave a Comment