Navsatta
खास खबर

लू लू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एम ए की दरियादिली,कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़ रुपये

सैय्यद हुसैन अख्तर
लखनऊ,नवसत्ता:कोरोनाकाल में लू लू ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है।लू लू ग्रुप ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए यह सहयोग राशि कोरोना त्रासदी से निपटने के लिए दी है।पांच करोड़ का यह चेक एक दिन पहले सीएम आवास पर लू लू ग्रुप उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक जय कुमार और जीएम लखनऊ लीजो जोज ने मुख्यमंत्री को सौंपा।मुख्यमंत्री राहत कोष में यह राशि लू लू ग्रुप के अध्यक्ष यूसुफ अली एम ए की तरफ से सौंपा गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि कोरोना आपदा स्व निपटने के लिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ बनाने के साथ ज़रूरतमंदों को हर समय राहत एवं मदद उपलब्ध करा रही है।कोरोना के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में संस्था द्वारा प्रदान किया गया यह सहयोग सराहनीय है।उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण मदद मिल रही है।
हम बता दें कि लू लू ग्रुप के अध्यक्ष यूसुफ अली एम ए केरल के रहने वाले भारतीय बिज़नेसमैन हैं जिनके पूरी दुनिया  के 22 देशों में 209 रिटेल स्टोर्स हैं।लू लू मॉल के नाम से लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में भी रिटेल आउटलेट है जो देश का सबसे बड़ा मॉल है।65 प्लस उम्र के यूसुफ अली एम ए के लू लू ग्रुप का मुख्यालय दुबई में है और मिडल ईस्ट,एशिया,यूएस और यूरोप के कई देशों में इनके आउटलेट्स हैं।लू लू ग्रुप का टर्न ओवर 7.4 बिलियन यू एस डॉलर बताया गया है।फोर्ब्स मैगज़ीन के 2018 अंक में एनआरआई बिजनेसमैन के तौर पर नंबर एक की रैंक भी यूसुफ अली एम ए के खाते में रही है।

संबंधित पोस्ट

नालों के पानी को सिंचाई के उपयोग में लाएगी योगी सरकार

navsatta

हाईकोर्ट का आदेश, बहाल करें शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

navsatta

प्रियंका गांधी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, अमेठी में लड़की की निर्मम पिटाई

navsatta

Leave a Comment