Navsatta
चर्चा मेंदेशमुख्य समाचार

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 6 पायदान लुढ़का भारत, चिदंबरम ने केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली, नवसत्ताः ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। भारत को ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 121 देशों की लिस्ट में 107वीं रैंक मिली है। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। चिदंबरम ने कहा कि देश में लगभग 22.4 करोड़ लोग कुपोषित हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुत्व, हिंदी थोपना और समुदायों के बीच नफरत फैलाना भूख के लिए मारक के रूप में काम नहीं करेगा। वहां 19.3 फीसदी बच्चे ‘वेस्टेड’ कैटेगरी में हैं और 35.5 फीसदी बच्चे ‘स्टंट’ हैं यानी लोगों को खाना नहीं मिल रहा है।

भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर
गौरतलब है कि जीएचआई ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट जारी की, जिसमें भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर रहा। श्रीलंका (64), बांग्लादेश (84), नेपाल (81), और पाकिस्तान (99) सहित देशों के भारत से बेहतर स्कोर हैं। भारत को 29.1 का स्कोर दिया गया है और भूख स्तर की ‘गंभीर’ श्रेणी में चिह्नित किया गया है। सीपीएम सीताराम येचुरी ने भी जीएचआई की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को उन वर्षों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिन्होंने शासन किया और मोदी सरकार को भारत के लिए विनाशकारी कहा। 2022 जीएचआई रिपोर्ट के लिए 136 देशों के आंकड़ों का आकलन किया गया था।

संबंधित पोस्ट

दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड के 700 कच्चे कर्मचारियों को किया पक्का

navsatta

मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं हैः सांसद संजय सिंह

navsatta

भारत में सामुदायिक वैक्सीनेशन अभियान चलायेगी पेप्सिको

navsatta

Leave a Comment