Navsatta
खास खबरचर्चा मेंचुनाव समाचारदेशमुख्य समाचार

मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं हैः सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली,नवसत्ताः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके दिल्ली वाले घर पर बुधवार सुबह 7 बजे ईडी की टीम पहुंची थी। 10 घंटे तक चली इस छापेमारी के बाद गिरफ्तारी हुई। बताया जा रहा है कि करीब 7-8 अधिकारी आबकारी नीति केस के सिलसिले में छानबीन कर रहे थे। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है। इस केस में मनीष सिसोदिया जेल में हैं।

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी द्वारा एक और वीडियो शेयर किया गया है, जो संजय सिंह का है। इसमें उन्होंने कहा, “मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं है। मैंने अडानी के घोटालों का खुलासा किया, ईडी के पास शिकायतें की, लेकिन अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हार रहे हैं। वो जुल्म करके, लोगों को जेल में डाल कर जीत नहीं सकते। मैं पहले भी अडानी के घोटालों के खिलाफ बोलता था, आगे भी बोलता रहूंगा।”

ईडी जब संजय सिंह को साथ ले जा रही थी तब  गिरफ्तारी से पहले का उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे आम आदमी पार्टी के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

संजय सिंह के पिता बोले- अफसरों को कहा गया, इसलिए अरेस्ट किया, सरकार बदलेगी
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता बोले- मैंने संजय कहा कि चिंता न करें। मुझे लगता है कि ED को गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं मिला, लेकिन अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, इसलिए उन्होंने संजय को गिरफ्तार कर लिया। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे क्योंकि सरकार बदल जाएगी। इससे पहले छापेमारी के दौरान उन्होंने कहा था- विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे। मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उनको क्लियरेंस मिल जाएगी।

संबंधित पोस्ट

West Bengal By Election: बाबुल सुप्रियो की सीट से ममता ने शत्रुघ्न सिन्हा को उतारा

navsatta

किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करे सरकार

navsatta

चुनाव से पहले ड्रोन के जरिए भेजे गए 2 टिफिन बम, बीएसएफ ने किया जब्त

navsatta

Leave a Comment