Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारव्यापार

मौसम अपडेटः उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड और शीतलहर का कहर, यूपी के 41 जिलों में येलो अलर्ट

लखनऊ,नवसत्ताः उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत भी शीतलहर की चपेट में है। उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra), मेरठ, बहराइच और लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में विजिबिलिटी भी 50 मीटर तक है। मौसम की मार का असर विमानों और ट्रेन के परिचालन पर भी देखने को मिला। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 24 घंटे के बाद शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना नहीं है। हालांकि विभाग ने मंगलवार को भी यूपी के 41 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

मौसम विभाग ने यूपी के जिन 41 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं।

 

संबंधित पोस्ट

एम्स निदेशक ने कहा- सावधानी हटी तो कोरोना की तीसरी लहर होगी दूसरी से खतरनाक

navsatta

सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति आमजन को किया जाएगा जागरूक

navsatta

दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में कोविड मरीजो के लिए बिस्तरों में वृद्धि की

navsatta

Leave a Comment