Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर सीबीआई-इनकम टैक्स की रेड

एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के घर दो करोड़ कैश और आभूषण बरामद, नोटों की गिनती जारी

नोएडा,नवसत्ता: सीबीआई और इनकम टैक्स की संयुक्त टीम ने एनबीसीसी(नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन) के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर पर छापा मारा है. सीबीआई और इनकम टैक्स की संयुक्त टीम ने देर रात छापा मारा था. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में अब तक करीब दो करोड़ रुपए कैश और आभूषण मिले हैं.

बताया जा रहा है कि पैसे गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है. अफसरों के कई दस्तावेज मिले हैं जिनके बारे में मित्तल से जानकारी ली जा रही है. मित्तल पर भष्ट्राचार का आरोप है. सर्च के दौरान इनकम टैक्स टीम को पूर्व एनबीसीसी सीजीएम के यहां से कई दस्तावेज भी मिले हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है. हालांकि कैश और आभूषणों के बारे में मित्तल कोई ब्यौरा नहीं दे सके हैं.

एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस बीच कैश मिलने की जानकारी पर इनकम टैक्स विभाग की टीम नोएडा के सेक्टर-19 स्थित डीके मित्तल के घर पहुंची. वहां भारी मात्रा में कैश की बरामदगी के बाद नोटों की गिनती की जा रही है.

संबंधित पोस्ट

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण सप्ताह की शुरुआत की

navsatta

शायद आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हैं, जेलेंस्की ने की भावुक अपील

navsatta

दबंग ठेकेदार ने नगर निगम के कर्मचारी के साथ की मारपीट

navsatta

Leave a Comment