Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचार

Amarnath Cloudburst: बाबा बर्फानी मार्ग में “जल सैलाब” से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत, राहत व बचाव कार्य जारी

हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी, सीएम धामी समेत अक्षय कुमार ने जताया दुख

जम्मू,नवसत्ता: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से हुए हादसे में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा. शनिवार सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन में तेजी लाई गई है.

आईटीबीपी की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार शुक्रवार शाम अचानक आयी बाढ़ के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश तीर्थयात्रियों को पंजतरणी में स्थानांतरित किया गया है. आईटीबीपी ने मार्ग खोलने और सुरक्षा दलों को निचली पवित्र गुफा से पंजतरणी तक विस्तारित किया है. करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. मालूम हो कि भारतीय सेना का निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है.

घायलों की सहायता के लिए बनाये गये अस्थायी अस्पताल

अधिकारियों के अनुसार गुफा के बाहर आधार शिविर में अचानक पानी आने से 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गये, जहां तीर्थयात्रियों को भोजन दिया जाता है. घायलों की सहायता के लिए सोनमार्ग एवं अन्य स्थानों पर अस्थायी अस्पताल बनाये गये हैं. आज सुबह छह बजे के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन को फिर से शुरू किया गया. सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से अभी तक 8 लोगों के शवों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर लाया गया है.

फिलहाल बाबा बर्फानी के गुफा के पास सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां अफरातफरी का माहौल है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. यात्रियों और उनके परिजनों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं.

हेल्पलाइन नंबर
  • एनडीआरएफ: 011-23438252, 23438253
  • कश्मीर डिविजन: 0194-2496240
  • श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149
  • ज्वाइंट पुलिस कंट्रोल रूम पहलगाम: 9596779039, 9797796217, 01936243233, 01936243018
  • पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग: 9596777669, 9419051940, 01932225870, 01932222870
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

इस हादसे में श्रद्धालुओ की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम ने इस हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति की जानकारी ली. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

उत्तराखंड के सीएम धामी ने तीर्थयात्रियों से की बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी वहां फंसे हुए हैं. हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं केंद्रीय गृह मंत्री और उनके एलजी मनोज सिन्हा से भी अनुरोध करूंगा कि उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ में फंसे उत्तराखंड के 12 तीर्थयात्रियों से फोन पर बात भी की.

अक्षय कुमार ने लोगों की सुरक्षा के लिए की प्रार्थना

अमरनाथ में हुई इस दुखद घटना के बाद बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, ‘बादल फटने के बाद अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दु:ख हुआ. सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना. इसके साथ उन्होंने हाथ जोडऩे वाली इमोजी भी शेयर की है.

संबंधित पोस्ट

गौकशी के मामले में गिरफ्तार

navsatta

जानिये, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु और शिष्य का अनोखा जुड़ाव

navsatta

बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, 29 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक

navsatta

Leave a Comment