Navsatta
अपराधखास खबरदेश

Hyderabad: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 प्रवासी मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

हैदराबाद,नवसत्ता: हैदराबाद के बोइगुड़ा इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई है. 12 लोगों के फंसे होने की आशंका बताई गई थी. फायर विभाग के लोगों के अनुसार अभी तक 11 शवों को बाहर निकाला गया. भीषण आग की वजह से एक दीवार गिर गई, जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

भीषण आग को काबू पाना मुश्किल हो रहा है, करीब 8 फायर इंजन आग बुझाने में लगी हुई है. अभी भी आग बुझाने और राहत कार्य में लोग जुटे हुए हैं. मौके पर दमकल की करीब 8 गाडिय़ां आग बुझाने पहुंची है. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में काम करने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे.

पीएम मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मजदूरी की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

शटर बंद होने की वजह से फंस गए थे मजदूर

पुलिस के मुताबिक कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे. अचानक भूतल पर आग लग गई. मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान के माध्यम से था जिसका शटर बंद था. 11 के शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक मजदूर जो भागने में सफल रहा, उसे अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को तड़के करीब तीन बजे अलर्ट मिला और नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक काम किया.

शवों की नहीं हो पा रही पहचान

पहली मंजिल पर दो कमरे थे और सभी 11 शव एक कमरे से बरामद किए गए थे. एक दूसरे के ऊपर लेटे हुए थे. शवों की पहचान नहीं हो पा रही है. गोदाम में फाइबर केबलों में आग लग गई थी. जिसके कारण घना धुआं फैल गया और आग की तीव्रता और अधिक बढ़ गई. गोदाम में खाली शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य केबल भी रखे हुए थे.

तेलंगाना के सीएम का मृतकों के परिजन को 5 लाख देने का ऐलान

वहीं तेलंगाना के सीएम केसी राव ने सिकंदराबाद के बोइगुडा टिम्बर डिपो में लगी आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

संबंधित पोस्ट

स्मार्ट एग्रीकल्चर पर वेबिनार में बोले पीएम मोदी- एक क्लिक पर किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर होना गर्व की बात

navsatta

Agnipath Protest: हिंसक होता प्रदर्शन, मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन को फूंका, यूपी में फायरिंग

navsatta

निजी स्कूल संचालको की भी सुनो सरकार…

navsatta

Leave a Comment